रिपोर्ट, सत्येन्द्र सिंह, बलिया
हाइलाइट्स
- आईडी कार्ड और वर्दी में फर्जी फोटो मिली
- लखनऊ में दर्ज एनआई एक्ट की धारा 138 से जुड़ा
- आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज
BALIYA FARZI DAROGA: ख़बर यू पी के बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित कुमार यादव गौरा मदनपुरा का रहने वाला है। वह जनता के बीच खुद को पुलिस सब इंस्पेक्टर बताकर धौंस जमाता था। नगरा थाना पुलिस ने आरोपी को फायर स्टेशन के पास से पकड़ा।
आईडी कार्ड और वर्दी में फर्जी फोटो मिली
तलाशी में उसके पास से फर्जी यू पी पुलिस सब इंस्पेक्टर का आईडी कार्ड और वर्दी में फर्जी फोटो मिली। इसके अलावा एक ग्लॉक पिस्टल (टॉय गन), 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उसकी सफेद क्रेटा कार भी जब्त की है। साथ ही 6 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
लखनऊ में दर्ज एनआई एक्ट की धारा 138 से जुड़ा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फर्जी पहचान पत्र और वर्दी का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करता था। पुलिस रिकॉर्ड से पता चला कि आरोपी के खिलाफ लखनऊ की अतिरिक्त न्यायालय कक्ष संख्या 5 से एनबीडब्ल्यू जारी है। यह मामला गाजीपुर थाना लखनऊ में दर्ज एनआई एक्ट की धारा 138 से जुड़ा है।
आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज
हालांकि नगरा थाने में आरोपी के खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एसपी ओमवीर सिंह के निर्देश पर एएसपी (उत्तरी) अनिल कुमार झा और सीओ रसड़ा आशीष मिश्रा की निगरानी में की गई।
Eta Medical College: एटा मेडिकल कॉलेज में पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार डॉ. अंकिता शर्मा पर आरोप
उत्तर प्रदेश के एटा मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए पहुँची विशेषज्ञ टीम की कवरेज करने पहुँचे पत्रकारों के साथ अस्पताल प्रशासन द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। ब्लड बैंक में तैनात डॉ. अंकिता शर्मा पर पत्रकारों को धमकाने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और उन्हें जबरन बाहर निकलवाने का आरोप लगा है। पढ़ने के लिए क्लिक करें