/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/21-हजार-रिश्वत-लेते-रंगे-हाथों-पकड़े-गए-मंडी-सचिव.webp)
रिपोर्ट-सत्येन्द्र सिंह, बलिया
हाइलाइट्स
- एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
- 21 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए मंडी सचिव
- व्यापारी से लाइसेंस बनवाने के एवज में 26 हजार रुपये की डिमांड की गई
Balia Bribe Arrest: उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच, एंटी करप्शन टीम ने बलिया में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मंगलवार को टीम ने तिखमपुर मंडी से मंडी सचिव धर्मेंद्र सिंह को 21 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मंडी सहायक ओम प्रकाश को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें:UP Board Compartment Result OUT: कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इंटर में 91.26% 100 फीसदी बच्चे सफल
जानकारी के अनुसार, व्यापारी से लाइसेंस बनवाने के एवज में 26 हजार रुपये की डिमांड की गई थी। व्यापारी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की।
एंटी करप्शन टीम ने मंडी सचिव धर्मेंद्र सिंह को कोतवाली थाने के तिखमपुर मंडी में ही व्यापारी से 21 हजार रुपये लेते हुए पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है। इस कार्रवाई से अमेठी में हड़कंप मच गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Weather Forecast: गुरूवार को प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजनौर में हुई अधिक बारिश, जानें मानसून का हाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/4B5m3hxQ-ezgif.com-animated-gif-maker-5.gif)
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मानसून अब अपनी दिशा बदलकर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से, विंध्य क्षेत्र और पूर्वांचल की ओर बढ़ रहा है। बीते दो दिनों में पश्चिमी तराई इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद, अब इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें