Advertisment

Balia News: बब्बन सिंह के अश्लील वायरल वीडियो पर BJP का बड़ा एक्शन, बोले– 'मेरे खिलाफ रची गई साजिश'

babban singh raghuvanshi video update: भाजपा नेता और रसड़ा चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी को एक डांसर संग अश्लीलता के वायरल वीडियो के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

author-image
Bansal news
Balia News: बब्बन सिंह के अश्लील वायरल वीडियो पर BJP का बड़ा एक्शन, बोले– 'मेरे खिलाफ रची गई साजिश'

हाइलाइट्स

  • वायरल वीडियो पर BJP नेता बब्बन सिंह का पार्टी निकाला।
  • अश्लील हरकतों के आरोप पर बब्बन सिंह ने रची साजिश करार दी।
  • विधायक केतकी सिंह ने सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद।
Advertisment

Babban Singh Raghuvanshi: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भाजपा नेता और रसड़ा चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी पर पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह कदम एक वायरल वीडियो के बाद उठाया गया है, जिसमें रघुवंशी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान डांसर के साथ कथित रूप से अश्लील हरकतें करते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने बढ़ाई मुश्किलें 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मामला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा। पार्टी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बब्बन सिंह का आचरण पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है और यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसी आधार पर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- वो ठाकुर नहीं, जाटव.. SP नेता रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को कहे जातिसूचक शब्द, मचा बवाल

Advertisment

रघुवंशी ने बताया साजिश

[caption id="attachment_818272" align="alignnone" width="789"]publive-image बीजेपी राजनेता बब्बन सिंह रघुवंशी को BJP ने किया पारिटी से निष्कासित[/caption]

वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए बब्बन सिंह ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब भाजपा विधायक केतकी सिंह द्वारा रचा गया षड्यंत्र है। रघुवंशी ने कहा कि वह 20 दिन पहले एक शादी समारोह में गए थे जहां केतकी सिंह के पति भी मौजूद थे। उसी दौरान किसी ने यह वीडियो बनाया और अब इसे वायरल कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि वह परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के रिश्तेदार हैं और उन्हें भाजपा ने बांसडीह सीट से चुनाव लड़ाया था। उन्हें संदेह है कि आगामी चुनाव में उन्हें फिर से टिकट मिल सकता है, जिसे रोकने के लिए यह सब किया गया है। बब्बन सिंह ने मामले की पुलिस जांच कराने की मांग की है।

Advertisment

विधायक केतकी सिंह ने किया आरोपों से इनकार

वहीं विधायक केतकी सिंह ने बब्बन सिंह के लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है और रघुवंशी खुद अपनी हरकतों के चलते विवादों में फंसे हैं।

पार्टी की सख्त कार्रवाई 

भाजपा की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि पार्टी ऐसे किसी भी अनुशासनहीन आचरण को बर्दाश्त नहीं करेगी, चाहे वह कोई भी नेता क्यों न हो। रघुवंशी को निष्कासन के बाद अब उनके राजनीतिक भविष्य पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

UP PCS Officer Transfer List: उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारियों के तबादले, अर्चना द्विवेदी बनीं एडिशनल कमिश्नर

UP PCS Officer Transfer List 2025 Update Archana Dwivedi zxc

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार 15 मई को प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल के तहत कई जिलों में ADM (अपर जिलाधिकारी) स्तर के अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News Ballia News Babban Singh Raghuvanshi babban singh raghuvanshi video babban singh raghuvanshi video update babban singh raghuvanshi news babban singh raghuvanshi mla babban singh raghuvanshi resignation babban singh raghuvanshi expelled from BJP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें