Advertisment

बहराइच जेठ मेले पर लखनऊ खंडपीठ का बड़ा फैसला: अनुमति देने से किया इनकार, हाईकोर्ट ने प्रशासनिक मंजूरी को बताया जरूरी

Bahraich Jeth fair: बहराइच में सैय्यद सालार मसूद गाजी दरगाह पर लगने वाले जेठ मेले को लेकर हाईकोर्ट का इनकार। कोर्ट ने कहा, धार्मिक स्थल पर आवाजाही रोकी नहीं जा सकती, लेकिन मेले के लिए प्रशासनिक मंज़ूरी जरूरी है।

author-image
Bansal news
UP Bahraich jeth fair heldshrine syed salaar masood ghazi not allowed highcourt lucknow bench

हाइलाइट्स

  • बहराइच में जेठ मेला आयोजन पर कोर्ट का इनकार
  • हाईकोर्ट- धार्मिक स्थल खुले, पर मेला बिना अनुमति नहीं
  • याचिकाकर्ताओं को याचिका की वैधता साबित करने का आदेश
Advertisment

Bahraich Jeth fair: उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित सैय्यद सालार मसूद गाजी दरगाह पर हर वर्ष लगने वाले पारंपरिक जेठ मेले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने शनिवार को आदेश देते हुए दरगाह प्रबंध समिति को इस वर्ष मेला आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

हालांकि अदालत ने स्पष्ट किया कि धार्मिक स्थलों पर आम नागरिकों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई जा सकती है। लेकिन बड़े आयोजनों जैसे मेलों के लिए विशेष प्रशासनिक अनुमति आवश्यक होती है और मौजूदा परिस्थितियों में ऐसी अनुमति नहीं दी जा रही है।

प्रशासन के फैसले को दी गई थी चुनौती

यह मामला तब उठा जब बहराइच जिला प्रशासन ने 26 अप्रैल को कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र इस वर्ष जेठ मेला आयोजित करने की अनुमति नहीं दी। इस फैसले के खिलाफ दरगाह शरीफ की प्रबंध समिति और अन्य पांच स्थानीय निवासियों ने 7 मई को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल की।

Advertisment

याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया कि जेठ मेला वर्षों पुरानी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा है, जिसे बिना किसी ठोस कारण के रोका जाना संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है।

ये भी पढ़ें- बिजनौर में बदमाशों पकड़ने के लिए नहर में कूदा कांस्टेबल, अचानक गिरा बिजली का तार, सिपाही की मौके पर मौत

कोर्ट की कार्यवाही और निर्णय

8 मई को राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया गया, जिसमें जिलाधिकारी के आदेश को सही ठहराया गया। इसके बाद 14 मई को अंतरिम राहत की सुनवाई हुई, जिसमें याचिकाकर्ताओं ने दरगाह की सीमा से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा।

Advertisment

16 मई को अदालत ने याचिकाकर्ताओं को तत्काल कोई राहत देने से इनकार कर दिया और 19 मई को अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की। याचिकाकर्ताओं ने मेले की निर्धारित तिथि 18 मई होने के चलते शीघ्र सुनवाई की मांग की, जिस पर 17 मई को विशेष पीठ गठित कर सुनवाई की गई।

कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से उनकी याचिका की वैधता (locus standi) सिद्ध करने को कहा और स्पष्ट किया कि जब तक यह सिद्ध नहीं होता, तब तक याचिका पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता।

धार्मिक गतिविधियों पर रोक नहीं

कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी दोहराया कि आम नागरिक धार्मिक स्थलों पर आ-जा सकते हैं और इस पर कोई पाबंदी नहीं है। लेकिन भीड़भाड़ वाले आयोजनों, विशेषकर मेलों, के लिए प्रशासन की अनुमति अनिवार्य है, और इस बार यह अनुमति नहीं दी गई है।

Advertisment

अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 मई को निर्धारित है, जिसमें याचिकाकर्ताओं को अपनी याचिका की वैधता साबित करनी होगी।

UP News: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सपा मीडिया सेल के X अकाउंट पर FIR दर्ज, इससे कर दी तुलना…

UP Deputy CM Brajesh PAthak fir lodged Samajwadi party social media cell X account

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) की सोशल मीडिया टीम द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद लखनऊ की सियासत गरमा गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर सपा मीडिया सेल के आधिकारिक... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi Bahraich fair bahraich jeth fair bahraich fair banned
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें