हाइलाइट्स
- सीएम योगी के दौरे से पहले विस्फोटक मिलने से हड़कंप
- बहराइच में 24 से ज्यादा लोग हिरासत में लिए गए
- विधायक ने सीएम दौरा रद्द करने की मांग की
CM Yogi Bahraich Visit: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे से पहले हरदी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर व आसपास के गांवों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने 24 से अधिक अज्ञात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
क्षेत्र को छावनी में बदला, बम स्क्वायड तैनात
विस्फोटक मिलने के बाद पूरे इलाके को सुरक्षा की दृष्टि से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जांच के लिए सीतापुर से विशेष बम स्क्वायड टीम भी बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोटक अल्फा जीईओ लिमिटेड नामक कंपनी का है, जो इलाके में तेल की संभावना को लेकर जगह-जगह विस्फोट कर भूगर्भीय सर्वेक्षण करा रही थी।
सीएम दौरा रद्द करने की मांग
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सुरेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल उठाया कि बिना प्रशासन की अनुमति इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक किसी अज्ञात कंपनी द्वारा कैसे एकत्र किया गया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा रद्द करने की मांग भी की।
अधिकारियों में मचा हड़कंप, जांच जारी
घटना के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। मौके पर सघन जांच चल रही है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Greater Noida Flatted Factory: ग्रेटर नोएडा में 125 करोड़ से बनेगी फ्लैटेड फैक्ट्री, युवाओं को मिलेगा रोजगार
उत्तर प्रदेश सरकार ‘उद्यम प्रदेश’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य के कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-28 में लगभग 125 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक फ्लैटेड फैक्ट्री परिसर का निर्माण किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें