/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/RTO-के-न-झुकने-से-तिलमिलाए-विधायक-28.webp)
हाइलाइट्स
- प्रेमी संग होटल में धरी गई पत्नी,
- पति और पुलिस को देख छत से लगा दी छंलाग
- 12 फीट की उंचाई से महिला ने लगाई छलांग
UP Baghpat Wife Hotel Video: उत्तर प्रदेश एक तरफ़ विकास की राह पकड़ रहा है, तो दूसरी तरफ़ प्रदेश के अलग अलग हिस्से से ऐसे ऐसे कांड सामने आ रहे हैं, जिसको सुनने के बाद व्यक्ति के दिमाग की नसे खुल जाएं, एक नया मामला बागपत से आया है जहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ बैठी थी तभी उसने खिड़की से अपने पति के साथ पुलिस को आते देख लिया, दोनों को होटल की तरफ़ आता देख महिला ने खिड़की से ही छलांग लगा दी, अब उसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/DimpleSirohi/status/1934891823123845300
मामला बागपत के बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। महिला अपने प्रेमी के साथ होटल के कमरे में मौजूद थी, सामने उसको उसका पति और पुलिस आते हुए दिखाई दिए, तभी वह डरी और बिना कहीं दाएं बाए किए वह खिड़की से कूद गई और फरार हो गई। बताया जा रहा है कि महिला का पहले से ही उसके पति के साथ कानूनी विवाद चल रहा है। वहीं पति को शक हुआ था कि उसकी पत्नी किसी से बाहर मिलने गई है। पति ने भी डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे दी।
12 फीट की उंचाई से महिला ने लगाई छलांग
पति द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों होटल में महिला की तलाश के लिए पहुंचे तो दोनों को होटल की तरफ़ आता देखा महिला नें12 फीट की उंचाई से छलांग लगाई और फरार हो गई पूरी घटना वहां मौजूद ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। मगर पुलिस ने अभी तक इस घटना पर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।
RAMPUR NIHAL MURDER: यूपी में मुस्कान-सोनम से भी बड़ा कांड, शादी से पहले ही युवती ने दुल्हे को निपटाया, ऐसे रचा पूरा खेल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jQgLmd4x-ezgif.com-animated-gif-maker-10.gif)
देश अभी मेरठ के नीले ड्रम और मध्य प्रदेश के सोनम रघुवंशी केस से उबर नहीं पाया था कि अब एक और बड़ा कांड सामने आया है, इस केस में युवती ने शादी के पहले ही अपने दुल्हे को अपने आशिक से हत्या करा दी है। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें