हाइलाइट्स
- खेड़का स्तिथ अल्ट्रासाउंड सेंटर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी
- बिना डॉक्टर के चलाया अल्ट्रासाउंड सेंटर
- भ्रूण लिंग की जांच में पकड़े तीन आरोपी
रिपोर्ट-मेहंदी हसन
Baghpat Ultrasound Centre Raid: उत्तर प्रदेश के बागपत के खेकड़ा कस्बे से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक 12वीं पास लड़का बिना डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाते पकड़ा गया। उस पर गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की जांच करने का आरोप लगा है। मामले की सूचना मिलने पर हरियाणा के गुरुग्राम और बागपत की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी की। मामले में पुलिस ने चिकित्सक व गैंगस्टर समेत तीन और को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम और बागपत की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार 22 मार्च को संयुक्त रूप से खेकड़ा स्तिथ श्री श्याम अल्ट्रासाउंड सेंटर छापामारी की। छापेमारी के दौरान चिकित्सक व गैंगस्टर समेत तीन को भ्रूण लिंग की जांच करते हुए पकड़ा गया है। जिसके बाद अल्ट्रासाउंड सेंटर सील कर दिया गया है।
गर्भ में लड़की होने की बात कही
खेकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) पर तैनात डाॅ. अमित गुप्ता ने पुलिस द्वाबा की गई पूछताछ में बताया कि- रविवार को गुरुग्राम से पीसीपीएनडीटी टीम के नोडल अधिकारी डाॅ. सुमित के साथ रेलवे मार्ग पर स्थित श्री श्याम अल्ट्रासाउंड सेंटर के पास पहुंचे। जिसके बाद सेंटर पर एक डिकोय महिला को भेजकर अल्ट्रासाउंड कराया गया। अल्ट्रासाउंड सेंटर में काम करने वाले चिकित्सक डाॅ. गौरव गुप्ता पर आरोप लगा है कि उसने महिला का अल्ट्रासाउंड करने के बाद गर्भ में लड़की होने की बात कही।
इसके बदले में महिला से साढ़े नौ हजार रुपये वसूले गए। इसी दौरान टीम ने छापामारी करते हुए अल्ट्रासाउंड सेंटर से डाॅ़ गौरव गुप्ता, उसके साथी सचिन और आदर्श कुमार को पकड़ लिया गया। छापेमारी के दौरान पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने भ्रूण लिंग जांच में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
संचालक निकला गैंगस्टर
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पूछताछ के दौरान डॉ. गौरव गुप्ता ने खुद को अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालक बताया, लेकिन जांच में सेंटर का मालिक सचिन कुमार निकला। डॉ. अमित गुप्ता के अनुसार, सचिन कुमार के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं और गाजियाबाद में उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है।
यूपी सरकार के आठ वर्ष पूरे, भाजपा मना रही उत्सव, सीएम ने पुस्तिका जारी की
CM Yogi Adityanath Live: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा ने उत्सव मनाना शुरू कर दिया है। इस अवसर पर सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता की और सरकार की उपलब्धियों पर आधारित एक पुस्तिका का विमोचन किया। साथ ही, ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ नीति पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी जारी की। पढ़ने के लिए क्लिक करें