Advertisment

Baghpat: सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव पर दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने और जान से मारने की धमकी का आरोप

Baghpat Sexual abuse case: बागपत में एक यौन शोषण पीड़िता ने सपा जिलाध्यक्ष पर समझौते का दबाव बनाने और न मानने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

author-image
Bansal news
UP Baghpat SP District President Ravindra Yadav death threat sexual abuse victim

हाइलाइट्स

  • सपा जिलाध्यक्ष ने कार्यालय बुलाकर दी युवती को धमकी।
  • शोरूम पर काम करने वाली युवती से दुष्कर्म, शादी का झांसा।
  • गर्भवती होने पर जहरीली दवा से गर्भपात का आरोप।
Advertisment

Baghpat Death Threat: उत्तर प्रदेश के बागपत से फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने समाजवादी पार्टी (सपा) के जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव पर यौन शोषण के एक मुकदमे में समझौता करने का दबाव बनाने और ऐसा न करने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

शोरूम पर काम करने वाली युवती से दुष्कर्म और शादी का झांसा

बागपत शहर की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सतेंद्र यादव के शोरूम पर काम करती थी। आरोप के अनुसार, सतेंद्र यादव उसे गाजियाबाद ले गया, जहां उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो सतेंद्र ने उससे शादी करने का वादा किया और कई बार बाहर घुमाने ले जाने के बहाने से यौन शोषण करता रहा।

गर्भवती होने पर जहरीली दवा से गर्भपात का आरोप

पीड़िता ने बताया कि इस दौरान वह गर्भवती हो गई और उसने सतेंद्र से शादी करने के लिए कहा। आरोप है कि सतेंद्र ने सोनू नामक एक व्यक्ति के माध्यम से उसे एक दवा भिजवाई। दवा खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अस्पताल में पता चला कि जो दवा उसे दी गई थी, वह जहरीली थी, जिसके कारण उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।

Advertisment

फार्म हाउस पर सपा जिलाध्यक्ष ने दी धमकी

पीड़िता ने आगे बताया कि इसके बाद उसे बालैनी फार्म हाउस पर बुलाया गया। जहां सतेंद्र यादव के भाई और सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने उसे धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव और उनके भाई सतेंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी सतेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सपा कार्यालय में समझौते का दबाव और जान से मारने की धमकी

युवती ने आरोप लगाया कि इसके बाद सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने उसे सोनीपत स्टैंड स्थित सपा कार्यालय में बुलाया और उस पर समझौते का दबाव बनाया। पीड़िता का कहना है कि जब उसने समझौता करने से इनकार कर दिया, तो रविंद्र यादव ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसके पहले दिए गए बयानों को बदलवा दिया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसे अब भी धमकियां मिल रही हैं।

Sidharthnagar News: रात भर सायरन बजाती रही पुलिस, इधर चोरों ने दीवार काटकर उड़ा लिए जेवर और रुपये

Advertisment

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसी चोरी हुई जिसने “पुलिस की गश्त” का मतलब ही बदलकर रख दिया। जहाँ पुलिस रातभर सायरन बजा-बजाकर गश्त लगाती रही, वहीं चोरों ने दीवार काटकर घर का सारा माल उड़ा लिया! पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 
hindi news Breaking News crime news UP News Samajwadi Party baghpat Sexual harassment baghpat crime news UP sexual case Baghpat Sexual abuse case Samajwadi Party District president threat sexual abuse victim Satendra Yadav sp district president called the office and threat brother sexually assaulted her Baghpat News in Hindi Latest Baghpat News in Hindi Baghpat Hindi Samachar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें