Advertisment

Baghpat: बागपत में पकड़े गए पढ़े-लिखे 'नए गुंडे', पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियारों का था शौक

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत में पढ़े-लिखे युवाओं के हथियारों के शौक ने पुलिस को चौंका दिया है। पुलिस ने पांच डिग्रीधारी युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया, जिनके तार तिहाड़ जेल के गैंगस्टर से जुड़े पाए गए हैं।

author-image
Bansal news
UP Baghpat police youth illegal weapons caught update

रिपोर्ट- मेंहेंदी हसन 

हाइलाइट्स

  • बागपत पुलिस ने पकड़े अवैध हथियार रखने वाले पांच पढ़े-लिखे युवा।
  • आरोपियों में इंटर, बीए और बीएससी जैसे डिग्रीधारी युवक शामिल।
  • कुछ युवकों के तार तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी से भी जुड़े।
Advertisment

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक बड़े खुलासे के तहत अवैध हथियार रखने वाले पांच पढ़े-लिखे युवाओं को गिरफ्तार किया है। इन युवाओं का कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। पकड़े गए आरोपियों में इंटर, बीए और बीएससी जैसे डिग्रीधारी युवक शामिल हैं। जिन्होंने शौक के चलते हथियार खरीदे और उसका प्रदर्शन करने लगे। पुलिस के मुताबिक, इनमें से कुछ युवकों के तार तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी से भी जुड़े हैं।

एडिशनल एसपी बोले 'ये हैं पढ़े-लिखे 'नए गुंडे'

बागपत एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा, “ये पढ़े-लिखे युवक अब हथियारों के शौकीन बनते जा रहे हैं और यह एक खतरनाक ट्रेंड है। ये अपराधी बनने के नए तरीके हैं।”

ये भी पढ़ें- 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म, इस दिन जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट, यहां चेक करें 

Advertisment

भारी मात्रा में हथियार बरामद 

publive-image

एडिशनल एसपी ने बताया कि डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चांदीनगर थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान सिंघोली मोड़ के पास एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की। कार चालक के भागने पर पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोका और पांच युवकों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार युवकों के नाम

नीरज (हरचंदपुर, बागपत)
सन्नी (गौतम बुद्ध नगर)
शाहनवाज (सर्फाबाद, चांदीनगर)
दीपांशु कसाना (गौतम बुद्ध नगर)
दीपांशु नगर

बरामदगी में शामिल हैं

एक 32 बोर की पिस्टल
दो जिंदा कारतूस
चार 315 बोर के तमंचे
अन्य जिंदा कारतूस और खोखा

Advertisment

तिहाड़ जेल से जुड़े तार

जांच में खुलासा हुआ है कि तिहाड़ जेल में बंद सुनील तंवर खैला से इन युवकों ने 56,000 रुपये में पिस्टल खरीदी थी। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है।

आगे की कार्रवाई जारी

एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।

BHU Protest: धरने पर बैठी छात्रा को 7 दिन बाद मिला न्याय, मोबाइल पर आया फीस जमा करने का लिंक

Advertisment

UP bhu phd admission protest news update

बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस के बाहर सात दिनों से धरने पर बैठी छात्रा अर्चिता सिंह को आखिरकार 8वें दिन न्याय मिला। विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार 24 अप्रैल को अर्चिता को उसे पेमेंट लिंक उपलब्ध कराते हुए एडमिशन की अनुमति दे दी। अर्चिता ने पैसे जमा कर अपनी सीट पक्की कर ली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

UP Crime News baghpat news Baghpat police operation Baghpat youth illegal weapons caught UP youth weapon smuggling Sunil Tanwar Khaila Tihar link Baghpat Tihar Jail weapon connection Neeraj Sunny Shahnawaz arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें