रिपोर्ट- मेहंदी हसन
हाइलाइट्स
- बागपत में पति ने शक में पत्नी का गला रेतकर की हत्या
- दिव्यांग ससुर के सामने हुई दर्दनाक वारदात, आरोपी गिरफ्तार
- 6 साल का मासूम बेटे ने मां को पुकारते हुए फूट-फूट कर रोया
Baghpat Murder Case: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मोहल्ला ठाकुरद्वारा में बुधवार 7 मई को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया। शक की आग में झुलस रहे एक पति ने अपने दिव्यांग ससुर के सामने ही अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति घंटों तक मृतक पत्नी के पास ही बैठा रहा और किसी अन्य व्यक्ति से फोन पर बात करता रहा। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है।
पति के शक करने की वजह से हुए अलग
मृतका नेहा (30 वर्ष) अपने 6 वर्षीय बेटे आर्यन के साथ पिछले दो महीने से अपने दिव्यांग पिता विनोद के किराए के मकान में रह रही थी। दस वर्ष पूर्व नेहा ने प्रशांत नामक एक टैक्सी ड्राइवर से प्रेम विवाह किया था और दोनों का एक बेटा भी है। बताया जा रहा है कि कुछ समय से प्रशांत अपनी पत्नी नेहा पर शक करने लगा था, जिसके चलते उनके वैवाहिक जीवन में तनाव आ गया था।
दिव्यांग ससुर के सामने ही किया चाकू से वार
बुधवार को प्रशांत चाकू लेकर अपनी ससुराल पहुंचा, जहां उसने पहले नेहा के साथ मारपीट की। इसके बाद उसने अपने दिव्यांग ससुर विनोद के सामने ही नेहा की गर्दन पर चाकू से कई वार किए और उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद भी प्रशांत मौके पर ही बैठा रहा और कथित तौर पर फोन पर किसी से कह रहा था कि उसने नेहा को इसलिए मार डाला क्योंकि वह किसी और से बात नहीं कर सकती थी और उसने उसे ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बागपत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और नेहा के शव के पास बैठे आरोपी पति प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है।
स्कूल से लौटा तो नहीं मिली मां
उधर, स्कूल से घर लौटे नेहा के 6 वर्षीय पुत्र आर्यन को जब अपनी मां के साथ हुई अनहोनी का पता चला तो वह बिलख पड़ा। लोगों ने उसे अपनी मां के पास जाने से रोका तो वह रोते हुए अपनी मां को पुकारने लगा। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है और हर कोई इस क्रूर हत्या की कड़ी निंदा कर रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर: सपा सांसद अफजाल अंसारी ने की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना, बोले- PoK पर तत्काल कब्जा करने के आदेश दें पीएम
भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर की गई मिसाइल कार्रवाई के बाद देशभर में उत्साह और चर्चा का माहौल है। इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें