Advertisment

Baghpat News: बागपत में शराबी डॉक्टरों की लापरवाही से मां-बेटे की मौत, परिजनों-ग्रामीणों का पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा

Baghpat Mother Son Died: उत्तर प्रदेश के बागपत में डॉक्टरों की लापरवाही से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराबी चिकित्सकों के इलाज न करने से घायल मां-बेटे ने अस्पताल में तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।

author-image
Bansal news
UP Baghpat mother son dead negligence of drunk doctor zxc

रिपोर्ट- मेहंदी हसन 

हाइलाइट्स

  • शराबी डॉक्टरों की लापरवाही से घायल मां-बेटे की मौत।
  • इलाज न मिलने पर अस्पताल में तड़प-तड़पकर तोड़ा दम।
  • वीडियो वायरल, लोगों का पोस्टमार्टम हाउस पर भारी हंगामा।
Advertisment

Baghpat Mother Son Died: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जिसने प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां सड़क हादसे में घायल मां-बेटे ने अस्पताल में इलाज न मिलने के कारण तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। आरोप है कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर शराब के नशे में थे और उन्होंने घायलों का इलाज करने से इनकार कर दिया।

हादसा और लापरवाही की कहानी

घटना बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार, रस्म 'तेहरवीं' के बाद तेलुराम अपनी बेटी अंजू और नाती देव के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान हलालपुर-छपरौली रोड पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तेलुराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंजू और देव गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तत्काल बागपत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां जो हुआ, वह दिल दहला देने वाला था। परिजनों के अनुसार, अस्पताल में तैनात डॉक्टर शराब के नशे में थे और उन्होंने बार-बार कहने के बावजूद इलाज शुरू नहीं किया। मां और बेटा घंटों तड़पते रहे, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अंत में दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Advertisment

वीडियो वायरल, लोगों में उबाल

घटना से आक्रोशित परिजनों ने शराबी डॉक्टरों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, दलित समाज के नेता और मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर जमा हो गए और जमकर हंगामा किया।

मांग: दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

गुस्साए लोगों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शराबी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मृतक के परिजनों का कहना है कि यह घटना केवल एक हादसा नहीं, बल्कि सरकारी लापरवाही और संवेदनहीनता का परिणाम है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।  
Advertisment

UP News: लखनऊ में बालकनी में गमला रखने पर हो सकती है जेल, LDA ने जारी किया सख्त आदेश

UP Lucknow keeping flower pots on blaconies banned LDA Order zxc

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने राजधानीवासियों के लिए एक अहम आदेश जारी किया है। अब अपार्टमेंट की बालकनी, पैरापेट वॉल या रेलिंग पर गमला रखना भारी पड़ सकता है। यदि गमला गिरने से कोई दुर्घटना होती है... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

hindi news breaking news in hindi news in hindi mother house Son postmortem ruckus real time news baghpat baghpat news die Baghpat News in Hindi due to negligence drunk doctors Real Time Baghpat City News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें