(रिपोर्ट- मेहंदी हसन)
Sonam Raghuwanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंचीं महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। मीनाक्षी भराला का बयान बहुत ही असंवेदनशील सुनाई पड़ रहा है। मीनाक्षी भराला ने मजाक में कहा- दो केस की वजह से पूरा पुरुष समाज खौफ में है।
सोनम के केस को हाईलाइट ना करे मीडिया
सोनम रघुवंशी प्रकरण को लेकर मीनाक्षी भराला का गुस्सा मीडिया पर फूटा। मीनाक्षी ने कहा- सोनम के केस को हाईलाइट ना करे मीडिया। मीनाक्षी ने सोनम ही नहीं मुस्कान के केस को भी रेखांकित किया है।
दो केस की वजह से महिलाओं को बदनाम ना करे मीडिया
मीनाक्षी ने आगे कहा- मुस्कान और सोनम के सहारे देश की महिलाओं को बदनाम ना करे मीडिया। सोनम और मुस्कान कांड में लड़कियां ही गलत है, लेकिन देश में ऐसे सिर्फ 10 प्रतिशत ही ऐसे केस, वहीं 80 प्रतिशत केस होंगे, जो लड़कियों के खिलाफ कितने कांड होते हैं। मेरा मीडिया या सोशल मीडिया से अनुरोध है कि उनके बारे में भी उतना ही लिखें उतना ही दिखाएं। एक दो केस को इतना हाईलाइट ना करें।
राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई: मां के गले लगकर फूट-फूटकर रोया गोविंद, कहा- बहन को हो फांसी की सजा!
Murder Mystery Indore: राजा हत्याकांड में एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे हैं। आज 11 जून बुधवार को इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पर सोनम का भाई पहुंचा और हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..