Advertisment

Baghpat Snake Bite: सो रहे युवक को कोबरा ने दो बार डसा, बिस्तर से उठा, लड़खड़ाया और मौत, CCTV में घटना कैद

Baghpat Snake Bite: बागपत के लूंब गांव में एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय रसोइए मनोज को सोते समय कोबरा ने दो बार डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।

author-image
Bansal news
UP Baghpat cobra bites teenager twice died hospital viral video

हाइलाइट्स

  • कोबरा के डसने से 17 वर्षीय मनोज की दर्दनाक मौत।
  • घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद।
  • ग्रामीणों ने परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग।
Advertisment

Baghpat Snake Bite: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के छपरौली क्षेत्र स्थित लूंब गांव में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां होटल में सो रहे 17 वर्षीय रसोइए मनोज को जहरीले कोबरा सांप ने दो बार डस लिया। घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई।

रात को सोते समय सांप ने डसा

लूंब गांव निवासी कमलेश का छोटा बेटा मनोज गांव के ही एक होटल पर रसोइए का कार्य करता था और वहीं पर रात को सो जाता था। शुक्रवार रात करीब साढ़े तीन बजे एक कोबरा सांप होटल के कमरे में घुस आया और सो रहे मनोज के हाथ में डस लिया। डसने के बाद मनोज उठा और कमरे में इधर-उधर देखा, लेकिन कुछ नजर न आने पर वह दोबारा सो गया।

दूसरी बार डसने के बाद जागा मनोज

कोबरा कमरे में ही घूमता रहा और थोड़ी देर बाद उसने मनोज के पेट पर फिर से डस लिया। इस बार जब मनोज उठा तो उसने बिस्तर पर सांप देखा और घबराकर तुरंत होटल मालिक को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी।

Advertisment

इलाज के दौरान गई जान

होटल मालिक गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचा और मनोज को तुरंत किरठल गांव के एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। वहां इलाज शुरू हुआ, लेकिन जहर तेजी से फैल चुका था। कुछ ही देर में मनोज की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

इस दर्दनाक घटना की पूरी रिकॉर्डिंग होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें कोबरा के कमरे में आने और मनोज को डसने की तस्वीरें स्पष्ट देखी जा सकती हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने कोबरा को पकड़वा दिया।

परिवार की माली हालत खराब

मनोज दो भाइयों में छोटा था। उसके बड़े भाई अनुज मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। करीब 15 साल पहले उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है। ग्राम प्रधान बहादुर सिंह ने बताया कि मनोज मेहनती और जिम्मेदार लड़का था। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। गांव के अन्य लोगों ने भी परिवार की मदद के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।  

UP Pcs Transfer: यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 18 PCS अधिकारी बदले, जानिए किसे कहां भेजा गया

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को 18 PCS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें ADM (अपर जिलाधिकारी), नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी और नगर निगम से जुड़े अधिकारी शामिल हैं। यह फेरबदल प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

video viral UP News snake bite baghpat Hindi New Baghpat News in Hindi Latest Baghpat News in Hindi Baghpat Hindi Samachar cobra kept crawling on the bed after biting a teen died in the hospital
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें