Advertisment

UP News: मैं ज़िंदा हूं साहब… सांस ले रहा, देख भी रहा, बागपत में सरकारी लापरवाही, ज़िंदा बुज़ुर्ग को किया ‘मृत’ घोषित

Baghpat Pension Controversy: उत्तर प्रदेश के बागपत में सरकारी लापरवाही का अजीब मामला सामने आया, जहां एक ज़िंदा बुज़ुर्ग को कागज़ों में मृत घोषित कर दिया गया। पेंशन रुकने पर जब वे प्रमाण लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, तो अफसर भी हैरान रह गए।

author-image
Bansal news
UP Baghpat Alive man declared dead in government records pension issue zxc

रिपोर्ट- मेहंदी हसन, बागपत

हाइलाइट्स

  • जिंदा बुज़ुर्ग को सरकारी रिकॉर्ड ने मृत बताया
  • पेंशन बंद होने पर राजेंद्र शर्मा ने उठाई आवाज
  • CDO बोले- इस माह से बहाल होगी पेंशन
Advertisment

Baghpat Pension Controversy: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बुज़ुर्ग हाथ में आधार कार्ड, फोटो और मेडिकल रिपोर्ट लेकर यह साबित करने पहुंचा कि वह जिंदा है। बुज़ुर्ग का नाम राजेंद्र शर्मा है और वह थाना रमाला क्षेत्र के निवासी हैं। सरकारी रिकॉर्ड में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, जिसकी वजह से उनकी वृद्धावस्था पेंशन रोक दी गई।

राजेंद्र शर्मा खुद मीडिया से रूबरू होकर बोले, “मैं ज़िंदा हूँ साहब… सांस ले रहा हूँ, देख भी रहा हूँ!"
उनकी यह बात सुनकर न केवल वहां मौजूद अधिकारी, बल्कि हर कोई चौंक गया।

कैसे हुआ खुलासा?

राजेंद्र शर्मा को तब अपनी "मौत" की जानकारी मिली जब अचानक उनकी पेंशन आना बंद हो गई। जब इसकी तहकीकात की गई, तो सामने आया कि सरकारी दस्तावेजों में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। इस झूठी "मौत" के बाद राजेंद्र ने अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक कई शिकायतें कीं, लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

Advertisment

अधिकारियों का जवाब

इस मामले पर मुख्य विकास अधिकारी (CDO) नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया, “संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। राजेंद्र शर्मा जी की पेंशन इस महीने से फिर से चालू कर दी जाएगी।”

सवाल खड़ा करता है सिस्टम पर

यह मामला यूपी के सिस्टम की लापरवाही और कागज़ी अफसरशाही पर गंभीर सवाल खड़े करता है। जब एक जीवित व्यक्ति को बिना किसी पुष्टि के मृत घोषित कर दिया जाए, तो गरीब और बुज़ुर्ग वर्ग किस पर भरोसा करे?

UP News: एलन मस्क के पिता एरोल-बहन अलेक्जेंड्रा ने किए अयोध्या में रामलला के दर्शन, कहा– भारतीय सबसे अच्छे-संस्कारी लोग 

Advertisment

Elon Musk Father and sister Ayodya Visit Errol musk and Alexandra visit zxc

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने अपनी बेटी अलेक्जेंड्रा मस्क और सहयोगियों के साथ अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन किए और राम मंदिर की भव्यता की प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय पारंपरिक पोशाक कुर्ता-पाजामा धारण किया हुआ था और रामनामी पहनकर पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News baghpat news Baghpat alive man declared dead Living man declared dead in government records UP government pension error Senior citizen falsely declared dead Rajendra Sharma pension controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें