आजमगढ़ से प्रवीण सिंह की रिपोर्ट…
UP Azamgarh News: आजमगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पिछले 35 सालों से एक गैंगस्टर ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर होमगार्ड की नौकरी कर ली। रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकवारा गांव का रहने वाला नकदू नामक यह व्यक्ति थाने पर होम गार्ड के रूप में तैनात था।
नकदू पर लूट डकैती, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। 1984 में उस पर पहला हत्या का मामला दर्ज हुआ था और 1988 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
होमगार्ड को किया गया निलंबित
यह मामला तब उजागर हुआ जब डीआईजी को इसकी शिकायत की गई है। जिसके बाद होम गार्ड कमांडेंट मनोज सिंह बघेल ने नकदू को निलंबित का दिया है। जांच में पता चला कि सिर्फ कक्षा 4 तक पढ़ें नकदू ने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर “नंदलाल” के नाम से 1990 में नौकरी हासिल कि थी।
हैरानी कि बात यह है कि 1992 में एसपी ऑफिस से उसके लिए प्रमाण पत्र भी जारी किया गया था। नकदू की इस करतूत ने पुलिस विभाग में गहरी लापरवाही को उजागर किया है।
डकैती- मर्डर के मामले हैं दर्ज
चकवारा गांव का निवासी नकदू, जो बाद में फर्जी प्रमाणपत्र के जरिए नंदलाल के नाम से सरकारी नौकरी में शामिल हुआ था। 1984 में नकदू ने आपसी रंजिश में जहानागंज क्षेत्र के मन्नू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वहीं 1987 में नकदू पर डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ। इन सभी के बाद नकदू पर 1988 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
डीआईजी से की शिकायत
हाल ही में नकदू उर्फ़ नंदलाल की डीआईजी वैभव कृष्ण को इस फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज कराई गई है। उसने बताया की आरोपी पिछले वर्षों से फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी कर रहा है। जांच के आदेश मिलने के बाद रानी की सराय थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके चलते आरोप को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है।
भोपाल: ऑनलाइन गेम में रुपये हार कर बैंक लूटने पहुंचा युवक, बैंक अधिकारियों पर डाला पेपर स्प्रे
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने बैंक लूटने की कोशिश की। यहां युवक ने बैंक स्टाफ पर पेपर स्प्रे डालकर डकैती करने की कोशिश की, लेकिन जब उसे लगा कि लोग उसे पकड़ लेंगे तो वह भाग गया।
इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 2 घंटे के अंदर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने ऑनलाइन गेमिंग में काफी पैसे गंवा दिए थे, जिसके बाद उसने बैंक लूटने की योजना बनाई।