Advertisment

Ayushman Card Hospital List: यूपी में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सारथी ऐप से मिलेगा अस्पतालों का लोकेशन

Uttar Pradesh Ayushman Bharat Yojana; उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े करोड़ों लाभार्थियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है।

author-image
anurag dubey
Ayushman Card Hospital List: यूपी में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सारथी ऐप से मिलेगा अस्पतालों का लोकेशन

हाइलाइट्स

  • साचीज ने एक खास मोबाइल ऐप ‘सारथी’ तैयार किया
  • एक पखवाड़े के भीतर यह ऐप लॉन्च कर दिया जाएगा
  • 1500 से अधिक अस्पतालों ने अपने लोकेशन की जानकारी
Advertisment

Ayushman Card Hospital List: उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े करोड़ों लाभार्थियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। अब आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि राज्य स्वास्थ्य एजेंसी साचीज ने एक खास मोबाइल ऐप ‘सारथी’ तैयार किया है। यह ऐप लाभार्थियों को नजदीकी सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों का सटीक लोकेशन बताएगा।

इमरजेंसी में अब नहीं होगी परेशानी

इस ऐप की मदद से किसी भी इमरजेंसी के समय मरीज को लेकर परिजन आसानी से विशेषज्ञ अस्पतालों तक पहुंच सकेंगे। ऐप में अस्पतालों की लोकेशन, सुविधा और योजना में उनकी सूचीबद्धता की जानकारी भी होगी।

लॉन्चिंग जल्द, टेस्टिंग अंतिम चरण में

राज्य स्वास्थ्य एजेंसी साचीज की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि ऐप तैयार हो चुका है और टेस्टिंग प्रक्रिया चल रही है। अनुमान है कि एक पखवाड़े के भीतर यह ऐप लॉन्च कर दिया जाएगा।

Advertisment

दो चरणों में मिलेंगी सुविधाएं

पहले चरण में ऐप पर यूपी के सभी सूचीबद्ध अस्पतालों का लोकेशन डाला जा रहा है। दूसरे चरण में, लाभार्थियों को योजना से जुड़ी अन्य सुविधाएं और जानकारी भी ऐप पर मिलेंगी।

यूपी में 5.29 करोड़ लाभार्थी

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 5.29 करोड़ आयुष्मान कार्ड धारक हैं। योजना में 5958 अस्पताल सूचीबद्ध हैं। इनमें से 1500 से अधिक अस्पतालों ने अपने लोकेशन की जानकारी साचीज को दे दी है।

लाभार्थियों को सीधी सुविधा

साचीज द्वारा इन दिनों जियो टैगिंग ऑनलाइन सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि अस्पतालों का सही लोकेशन एकत्र कर एप पर डाला जा सके। इसका उद्देश्य है कि लाभार्थी सीधे अस्पताल पहुंचकर समय पर इलाज करा सकें।

Advertisment

‘सारथी’ ऐप के लॉन्च के बाद आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को सटीक और त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सकेगी। यूपी सरकार का यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Kanpur Hair Transplant Case: दांतों की डॉक्टर ने 40 हजार में किए थे हेयर ट्रांसप्लांट, ये काम करने का किया था दावा

कानपुर के कल्याणपुर के केशवपुरम की क्लीनिक में डॉ. अनुष्का तिवारी ने घने बाल करने का दावा कर 40 हजार रुपये में हेयर ट्रांसप्लांट किया था। यह जानकारी रावतपुर पुलिस को दोनों मृतक इंजीनियर के परिजनों से मिली है। अब पुलिस उनसे और तथ्य हासिल कर रही है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
Ayushman Card Hospital List Sarathi App UP Ayushman Hospitals
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें