/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jF48kjeL-image-889x559-66.webp)
हाइलाइट्स
Virat Kohli reached Ramnagari: क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा रविवार सुबह अयोध्या पहुंचे। दंपति ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद वे रामलला के दरबार में दर्शन के लिए रवाना हुए।
विराट कोहली इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैं, जहां उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू का मुकाबला 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होना है।
विराट के फैंस में जोश, इकाना स्टेडियम फिर होगा खचाखच
हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के बाद विराट की बल्लेबाजी लय में नजर आई है। लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी को देखते हुए कोहली के फैंस को एक और शानदार पारी की उम्मीद है।
इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के टिकट महज दो दिनों में ऑनलाइन बुक हो गए। करीब 35 हजार दर्शकों के मैच में पहुंचने की संभावना है, जिससे यह मुकाबला एक हाउसफुल शो बन चुका है।
यह भी पढ़ें: Primary schools of UP: सरकारी शिक्षकों के तबादले में बड़ा अपडेट, जल्द होगी तैनाती, स्कूलों को मिलेंगे पर्याप्त शिक्षक
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की चर्चा के बीच विराट की लोकप्रियता चरम पर
हाल ही में विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की चर्चाएं जोर पकड़ चुकी हैं। हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनके फैंस उन्हें आखिरी बार लंबे फॉर्मेट में खेलते देखना चाहते हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता एक नई ऊंचाई पर है।
होटल में फैमिली टाइम: अनुष्का और बच्चों के साथ बिताया वक्त
सेंट्रम होटल, लखनऊ में ठहरी हुई बंगलूरू टीम के साथ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी मौजूद हैं। शनिवार को विराट ने पूरे दिन अपने परिवार के साथ समय बिताया। उन्होंने टेबल टेनिस, पिकल बॉल, और स्वीमिंग का लुत्फ उठाया। इसके बाद कोहली दंपति ने लखनवी व्यंजनों का स्वाद भी चखा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/giTib9Ic-bansal-news-3.webp)
चैनल से जुड़ें