/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/6ORnMulW-image-889x559-25.webp)
Ram Mandir: अयोध्या में रामनवमी के पावन अवसर पर एक अनूठी खगोलीय घटना देखने को मिलेगी। 6 अप्रैल को सुबह करीब 12 बजे सूर्य की किरणें सीधे रामलला के मस्तक को स्पर्श करेंगी और लगभग 4 मिनट तक यह दिव्य अभिषेक जारी रहेगा। इस अनोखी व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए ISRO के वैज्ञानिकों ने रविवार को सफल ट्रायल किया।
क्या है पूरा विज्ञान?
मंदिर के गर्भगृह की वास्तुकला को इस तरह डिजाइन किया गया है कि विशेष तिथि और समय पर सूर्य की किरणें सीधे रामलला के मुकुट पर पड़ें। पिछले वर्ष अस्थायी व्यवस्था में यह प्रयोग सफल रहा था, अब स्थायी व्यवस्था की जा रही है। वैज्ञानिकों ने एक मिनट के ट्रायल में सफलता प्राप्त की, जिसमें सूर्य की किरणें सटीक रूप से रामलला के मस्तक तक पहुंचीं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/surya-tilak-photo-released-by-cbri_43fe3d10c537d8343542a36404502928-300x169.avif)
रामनवमी पर क्या होगा विशेष?
- 12:00 से 12:04 बजे तक सूर्य की किरणें रामलला का अभिषेक करेंगी।
- यह घटना प्राकृतिक और वैज्ञानिक दोनों दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।
- भक्तों के लिए यह एक दुर्लभ आध्यात्मिक अनुभव होगा।
UP Liquor Offer: कासगंज में घूम रही शराब बेचने वालों की कार, स्पीकर पर बज रहा बंपर ऑफर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ZQTxLBNI-image-889x559-23-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए गांव-गांव प्रचार हो रहा है। चार पहिया गाड़ी में लाउड स्पीकर लगाकर प्रचार किया जा रहा है। लाउड स्पीकर से हो रहे प्रचार में शराब की बोतल पर 80 रुपए छूट की बात हो रही है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें