हाइलाइट्स
- राम मंदिर में दर्शन कर लौट रही मुस्लिम महिला हिरासत में, जांच जारी।
- पहले भी राम मंदिर को उड़ाने की कई धमकियाँ मिल चुकी हैं।
- मंदिर सुरक्षा के लिए अयोध्या में NSG हब बनाने की योजना।
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि परिसर में शुक्रवार 2 मई को दर्शन कर लौट रही एक मुस्लिम महिला को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया गया। महिला का नाम इरिम बताया गया है, जो महाराष्ट्र के वर्धा की रहने वाली है। उसने सिर और चेहरा नीले कपड़े से ढक रखा था, जिससे संदेह होने पर सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोककर पूछताछ शुरू की।
महिला के हावभाव और जवाब देने के तरीके को लेकर सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ। जिसके बाद उसे राम जन्मभूमि थाने भेज दिया गया। थाना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने महिला से कई चरणों में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान महिला के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है और बिना बताए घर से निकल जाती है। फिलहाल उसे महिला थाने में रखा गया है और उसकी गतिविधियों की जांच जारी है।
पहले भी राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर कई बार अलर्ट
यह कोई पहली घटना नहीं है जब राम मंदिर परिसर की सुरक्षा में सेंध की कोशिश की गई हो। इससे पहले 6 जनवरी 2025 को एक व्यक्ति को “जासूसी चश्मे” के साथ पकड़ा गया, जो मंदिर परिसर की गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था। आरोपी गुजरात का व्यापारी जानी जयकुमार निकला, जिसने कैमरा लगा हुआ चश्मा पहन रखा था। चश्मे की कीमत 50 हजार रुपये बताई गई थी।
राम मंदिर को उड़ाने की धमकियां भी मिल चुकी हैं
14 अप्रैल 2025 को राम जन्मभूमि ट्रस्ट को एक ईमेल के माध्यम से मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई और सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
22 अगस्त 2024 को ट्रस्ट के हेल्प डेस्क पर आए व्हाट्सएप मैसेज में मंदिर को 4000 किलो RDX से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसमें बिहार से मोहम्मद मकसूद को गिरफ्तार किया गया था।
11 नवंबर 2024 को खालिस्तानी संगठन “सिख फॉर जस्टिस” के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी।
आतंकवादी मॉड्यूल से भी जुड़ चुका है नाम
3 मार्च 2025 को अयोध्या निवासी अब्दुल रहमान को फरीदाबाद से हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया था। वह ISI समर्थित इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP) मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था और राम मंदिर पर हमले की साजिश में शामिल था।
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की तैयारी
राम मंदिर की सुरक्षा के लिए 200 जवान तैनात हैं और मंदिर के ऊपर ड्रोन या विमान उड़ाने पर सख्त प्रतिबंध है। 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में NSG हब (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड केंद्र) बनाने की योजना पर काम चल रहा है। यहां 11 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर बनाया जा रहा है, जिसमें पुलिस, CRPF, SSF और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मिलकर निगरानी करेंगे।
UP News: प्रयागराज में दिनदहाड़े वकील को मारी गोली, 20 मिनट तक जमीन पर तड़पता रहा, जमीन विवाद पर पड़ोसी ने की फायरिंग
प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में शनिवार 3 मई को दोपहर में कल्याण शाह का पूरा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक वकील को गोली मार दी। गोली लगने से वकील गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें