/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-03-17T184442.722.webp)
Ayodhya Ram Mandir: रामनवमी के दौरान अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 लाख से ज्यादा हो सकती है। इसलिए रामनवमी के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अयोध्या प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि इंटेलिजेंस यूनिट को भी सक्रिय कर दिया गया है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया राम मंदिर का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने अयोध्या में राम मंदिर का निरीक्षण किया और आगामी राम नवमी के मद्देनजर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया।
50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना
इस बार राम नवमी के दिन अयोध्या में श्रीराम मंदिर में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके मद्देनजर प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है और व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
डीजीपी प्रशांत कुमार ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे इंतजामों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की जांच की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर
राम नवमी के अवसर पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए, प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
राम नवमी के दौरान भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा कई महत्वपूर्ण प्लानिंग की जा रही है। कर्मचारियों को कहा गया है कि श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
यूपी सरकार को मिली बड़ी राहत: महाकुंभ भगदड़ को लेकर हाई कोर्ट का फैसला, सीबीआई जांच की याचिका खारिज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-03-17T175104.094-750x472.webp)
Mahakumbh 2025 Stampede CBI Investigation Petition: उत्तर प्रदेश सरकार को महाकुंभ भगदड़ मामले में बड़ी राहत मिली है। हाइकोर्ट ने यूपी की योगी सरकार को बड़ी राहत देते हुए फैसला सुनाया है कि महाकुंभ भगदड़ की सीबीआई जांच नहीं होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें