Advertisment

पॉक्सो केस से बरी होने के बाद अयोध्या पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह: 60 लग्जरी गाड़ियों से निकला काफिला, कहा- सच सामने आया

Former Mp Brijbhushan Sharan Singh In Ayodhya: पटियाला कोर्ट से पॉक्सो केस में बरी होने के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या पहुंचे। भव्य स्वागत के बीच उन्होंने धाराओं के दुरुपयोग पर चिंता जताई और सरकार से की समीक्षा की मांग।

author-image
Bansal news
UP Ayodhya Brij Bhushan acquitted in sexual harassment case zxc

हाइलाइट्स

  • पॉक्सो केस से बरी होकर अयोध्या पहुंचे बृजभूषण
  • यौन उत्पीड़न कानूनों के दुरुपयोग पर जताई चिंता
  • विरोधियों पर हमला, कहा- भगवान देंगे दंड
Advertisment

Former Mp Brijbhushan Sharan Singh In Ayodhya: पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पटियाला हाउस कोर्ट से पॉक्सो एक्ट के मामले में बरी होने के बाद आज अयोध्या पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर साधु-संतों और समर्थकों ने पुष्पवर्षा और जयकारों के साथ उनका अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर कीं।

“पहले ही कहा था, आरोप झूठे हैं” 

publive-image

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उन पर 18 जनवरी 2023 को झूठे आरोप लगाए गए थे, और उसी दिन उन्होंने कहा था कि यदि आरोप साबित हो गए तो वे स्वयं फांसी पर झूल जाएंगे। उन्होंने कहा, "मैंने जो कहा था वह आज प्रमाणित हुआ है। न्यायपालिका पर मुझे पहले भी भरोसा था और आज भी है।"

“सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं”

उन्होंने कहा, “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। मैंने कुछ खोया नहीं है, जो पाया है वह भी कम नहीं। मेरे चरित्र पर एक खरोच तक नहीं लगा सके ये लोग।”

Advertisment

“जिन्होंने कहा था कुश्ती का भगवान, उन्हीं ने लगाए आरोप”

बृजभूषण ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने उन पर आरोप लगाए, वे पहले उन्हें 'कुश्ती का भगवान' कहते थे और उनके घर आना-जाना था। कई बार उनके पारिवारिक कार्यक्रमों में भी ये खिलाड़ी शामिल हुए थे।

“धाराओं का हो रहा है दुरुपयोग”

पूर्व सांसद ने देश में यौन उत्पीड़न, दहेज और दलित उत्पीड़न से जुड़ी धाराओं के दुरुपयोग पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ये धाराएं संरक्षण के उद्देश्य से बनाई गई थीं, लेकिन अब इनका उपयोग विरोधियों को फंसाने और उनका जीवन समाप्त करने के लिए किया जा रहा है।

“सरकार करे समीक्षा”

बृजभूषण ने अयोध्या की धरती से सरकार से अपील की कि वह यौन उत्पीड़न की धाराओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए ठोस उपाय सुनिश्चित करे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह धारा हटाने की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि उसकी समीक्षा की आवश्यकता पर बल दे रहे हैं।

Advertisment

“दुरुपयोग करने वालों को मिले दोगुनी सजा”

उन्होंने मांग की कि जिस प्रकार यौन उत्पीड़न पर 10 साल की सजा है, उसी तरह झूठे आरोप लगाकर धाराओं का दुरुपयोग करने वालों को उससे दुगनी सजा मिलनी चाहिए।

राजनीतिक विरोधियों पर साधा निशाना

बृजभूषण शरण सिंह ने इस दौरान अपने राजनीतिक विरोधियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी सजा कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्डा को मिली, जो 11 बजे तक मुख्यमंत्री बनते-बनते रह गए। आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “जिन्होंने मेरा विरोध किया, उनका सत्यानाश हो गया। भगवान सबको दंड देंगे, क्योंकि मैं हनुमान जी का भक्त हूं।”

वाराणसी पुलिस कमिश्नर के PRO ने ठगे 16 लाख: महिला बोली- नौकरी का किया था वादा, पैसा ब्याज पर उधार लिया

Advertisment

UP Varanasi Police PRO Job Fraud Case zxc UP Varanasi Police PRO Job Fraud Case zxc

वाराणसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) दीपक राणावत पर एक महिला ने ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। मैनपुरी की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने बेटे को नौकरी दिलवाने के नाम पर दीपक राणावत को कुल 16 लाख रुपये दिए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Ayodhya news UP News Lucknow news uttar pradesh news Former Mp Brijbhushan Sharan Singh In Ayodhya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें