Advertisment

UP News: अयोध्या जिला अस्पताल में खून के बदले वसूली, एक यूनिट के लिए मांगे 7 हजार रुपये, CMO ने दिए जांच के आदेश

Ayodhya blood Donation Scam: अयोध्या जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। एक डोनर ने मरीज के परिजन से एक यूनिट खून के लिए 7,000 रुपये वसूल लिए, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं।

author-image
Shaurya Verma
UP Ayodhya blood donation scam one unit blood for 7000 rupees hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • अयोध्या ब्लड बैंक में खून के बदले 7 हजार वसूले
  • ब्लड माफिया ने मरीज के परिजन से ठगे हजारों
  • सीएमओ ने जांच के आदेश दिए, आरोपी की पहचान
Advertisment

रिपोर्ट- गौरव मिश्रा

Ayodhya blood Donation Scam: अयोध्या के जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून दिलाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। खून के लिए परेशान मरीजों के तीमारदारों से कथित डोनर मोटी रकम वसूल रहे हैं। ताजा मामला रुदौली क्षेत्र के अरविंद कुमार का है, जिनसे एक ब्लड डोनर ने एक यूनिट खून देने के बदले सात हजार रुपये ऐंठ लिए।

एक यूनिट खून के बदले 7,000 रुपए की मांग

अरविंद कुमार ने अपनी भाभी को सीएचसी मवई में भर्ती कराया था। एनीमिया की शिकायत पर उन्हें जिला महिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने एक यूनिट खून लाने को कहा। जब अरविंद ब्लड बैंक पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि बिना डोनर के खून नहीं मिलेगा। जैसे ही वह ब्लड बैंक से बाहर निकले, दो-तीन युवक उनसे मिले और एक यूनिट खून देने के बदले सात हजार रुपये की मांग की।

मजबूरी में अरविंद ने ऑनलाइन भुगतान कर खून की व्यवस्था की। लेकिन बाद में उन्हें इस धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत सीएमएस व सीएमओ से की।

Advertisment

क्या कहा CMO ने

सीएमओ ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए जा रहे हैं और सीएमएस को पत्र लिखा जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह पहला मामला नहीं

ब्लड बैंक के आसपास कथित डोनरों द्वारा इस तरह के खेल पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से ऐसे तत्वों के हौसले बुलंद हैं। मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर ब्लड माफिया खुलेआम रकम वसूलते हैं।

जांच की मांग

स्थानीय लोगों और पीड़ित परिजन ने प्रशासन से इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी मरीज या उसके परिजन को इस तरह की ठगी का शिकार न होना पड़े।

Advertisment

UP News: यूपी में पहली बार MSP पर मक्का खरीद शुरू, योगी सरकार ने तय की 2225 रु. क्विंटल की दर, पंजीकरण अनिवार्य 

_UP Government buy maize from farmers at MSP Rs 2225 per quintal hindi news zxc

उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी सीजन में पहली बार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मक्का खरीदने की घोषणा की है। सरकार द्वारा निर्धारित 2225 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर मक्का की खरीद 15 जून से शुरू होकर 31 जुलाई 2025 तक चलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP Crime News "ayodhya crime news" Ayodhya blood Donation Scam: Blood mafia in Uttar Pradesh Blood bank corruption Ayodhya Ayodhya medical Scam UP Blood donation Scam Ayodhya 7 hazar rupay ki maang Ayodhya Mein khoon ke badle 7 hazarrupay wasoole
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें