/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-AVP-meerut-jagriti-vihar-extension-yojna-ready-to-move-flats-2025-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
मेरठ में 1462 रेडी टू मूव फ्लैट्स लॉन्च किए गए
आवेदन की अंतिम तिथि अब 30 सितंबर 2025 तक बढ़ी
60 दिन में भुगतान पर मिलेगी 5% तक की छूट
UPAVP Jagriti Vihar Extension Scheme: उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (Awas Vikas Parishad) ने मेरठ वासियों के लिए शानदार मौका दिया है। आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए परिषद ने जागृति विहार एक्सटेंशन योजना (Jagriti Vihar Extension Yojna) में रेडी टू मूव फ्लैट्स (Ready to Move Flats in Meerut) की स्कीम पेश की है। खास बात यह है कि आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 30 सितंबर 2025 कर दिया गया है।
जागृति विहार एक्सटेंशन योजना में उपलब्ध फ्लैट्स और उनकी कीमतें
इस योजना में कुल 1462 रेडी टू मूव फ्लैट्स विभिन्न श्रेणियों में उपलब्ध हैं। इनमें से कई श्रेणियों के फ्लैट बिक चुके हैं, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में विकल्प मौजूद हैं।
| श्रेणी | उपलब्ध फ्लैट्स | कीमत (रुपये) |
|---|---|---|
| एफ-32 | 777 फ्लैट्स | 8.25 लाख – 12.66 लाख |
| एफ-57 | 337 फ्लैट्स | 19.07 लाख – 21.31 लाख |
| एफ-64 | 319 फ्लैट्स | 22.21 लाख – 24.74 लाख |
| एफ-100 | 29 फ्लैट्स | 40.97 लाख |
| एफ-127 | सभी बिक चुके | — |
जानकारी के मुताबिक एफ-127 श्रेणी के सभी फ्लैट पहले ही बिक चुके हैं।
आकर्षक ऑफर और छूट (Meerut Awas Vikas Flat Offer)
खरीदारों को लुभाने के लिए आवास विकास परिषद ने कई स्पेशल ऑफर (Special Offer) भी पेश किए हैं:
60 दिनों के भीतर पूरा भुगतान करने पर 5% छूट।
सरकारी कर्मचारियों के लिए केवल 50% भुगतान पर कब्जा।
मनपसंद फ्लोर चुनने की सुविधा।
योजना की खासियत (Features of Jagriti Vihar Extension Yojna)
यह मेरठ के चुनिंदा और प्राइम लोकेशन वाला क्षेत्र है।
यहां आधुनिक सुविधाओं से लैस सुरक्षित कॉलोनी बनाई गई है।
रेडी टू मूव फ्लैट्स होने से तुरंत रहने का मौका मिलेगा, इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
शहर से बेहतर कनेक्टिविटी और बेसिक सुविधाओं तक आसान पहुंच।
जी+3 डिज़ाइन और आधुनिक निर्माण
संपत्ति अधिकारी सुनील कुमार शर्मा के अनुसार, सभी फ्लैट्स जी+3 डिज़ाइन पर आधारित हैं। खरीदार अपनी पसंद के अनुसार फ्लोर चुन सकते हैं।
आसान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक खरीदारों के लिए आवेदन प्रक्रिया बेहद आसान है।
खरीदार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
निर्धारित शुल्क जमा करके आवेदन पूरा किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए Awas Vikas Parishad की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
मेरठ वासियों के लिए सुनहरा अवसर
त्योहारी सीजन को देखते हुए मेरठ वासियों के लिए यह एक बेहतरीन निवेश (Best Investment Option in Meerut Real Estate) और रहने का मौका है। कम कीमत पर रेडी टू मूव फ्लैट्स पाना एक बड़ा अवसर है।
Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की फाइनल डेट घोषित, पहले चरण में इन शहरों को मिलेगी हवाई सेवा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jewar-airport-flights-start-30-october-2025-indigo-air-india-express-hindi-news-zxc-2.webp)
गौतम बुद्ध नगर के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने घोषणा की है कि जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर 2025 को होगा। एयरपोर्ट शुरू होने के 45 दिनों के भीतर यहां से उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें