Advertisment

Auraiya Murder: प्रेम प्रसंग में जीजा के भाई से की शादी, फिर साजिश के तहत प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

Uttar Pradesh Auraiya Dilip Kumar Murder Case; जनपद मैनपुरी के भोगाव थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दीपा निवासी दिलीप कुमार चार भाई है जो औरैया के दिबियापुर में हाइड्रा और क्रेन मशीनों का

author-image
Bansal news
Auraiya Murder: प्रेम प्रसंग में जीजा के भाई से की शादी, फिर साजिश के तहत प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

रिपोर्टर, रचित पाण्डेय,  मैनपुरी

हाइलाइट्स
  • प्रेम प्रसंग में जीजा के भाई से की शादी
  • कहीं पर भी सुधार ना होने पर वह जिला अस्पताल औरैया ले आये
  • अन्य साथियों की तलाश जारी है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
Advertisment

MAINPURI NEWS:  जनपद मैनपुरी के भोगाव थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दीपा निवासी दिलीप कुमार चार भाई है जो औरैया के दिबियापुर में हाइड्रा और क्रेन मशीनों का कारोबार करते हैं दिलीप के बड़े भाई संदीप यादव की ससुराल दिबियापुर में है संदीप की सगी साली प्रगति यादव उम्र 22 वर्ष  के गांव के एक लड़के अनुराग उर्फ गोलू से प्रेम मोहब्बत करती थी। 

वहीं प्रगति यादव अपने जीजा जी के छोटे भाई दिलीप से भी प्रेम करती थी प्रगति और दिलीप की शादी 5 मार्च 2025 को एक मैरिज हॉल में शादी संपन्न हुई थी महज 15 दिन जाने के बाद प्रगति ने फोन के माध्यम से अपने प्रेमी अनुराग उर्फ गोलू जो ट्रैक्टर चालक के साथ  षड्यंत्र के तहत अन्य साथियों के साथ मिलकर गाड़ी निकलवाने के वहाने ले जा कर नहर के किनारे खेतो में ले जा कर मार पीट करते हुए गोली मार कर मृत समझ कर छोड़ कर चले गए। 

यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा मस्जिदों पर कब्जा कर के बीजेपी को कोई लाभ नहीं

Advertisment
कहीं पर भी सुधार ना होने पर वह जिला अस्पताल औरैया ले आये

घटना की सूचना पुलिस को लगी मौके पर पहुंची दिलीप को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से परिजनों से पहले तो ग्वालियर उसके बाद आगरा कहीं पर भी सुधार ना होने पर वह जिला अस्पताल औरैया ले आये जहां उपचार के दौरान दिलीप ने दम तोड़ दिया। 

publive-image

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

घटना के संबंध में दिलीप के भाई संदीप ने घटना की रिपोर्ट दीविया पुऱ में दर्ज कराई पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए cctv को खग़ाले तो सीसी कैमरे में तस्वीरों के माध्यम से पुलिस ने तो लोगों को गिरफ्तार किया तो पूरी कहानी गिरफ्तार अभिलेखों में तोते की तरह पढ़ दी।

घटना में अन्य साथियों की तलाश जारी

पुलिस ने घटना सफल अनावरण करते हुए मृतक की पत्नी सहित  प्रेमी और एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया घटना में अन्य साथियों की तलाश जारी है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है  परिजनों ने पूरी कहानी पर प्रकाश डालते हुए मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी व अन्य साथियों को फांसी की सजा की मांग की है।

Advertisment

Yogi Adityanath ANI Interview: UP में मुसलमान सबसे अधिक सुरक्षित, सीएम योगी ने संभल से मथुरा तक के मुद्दों पर दिया जवाब

Yogi Adityanath ANI Interview:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि उनके शासन में प्रदेश के मुसलमान पूरी तरह सुरक्षित हैं। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, “यूपी में मुसलमान सबसे अधिक सुरक्षित हैं। अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Auraiya Crime Auraiya Murder Case Auraiya Murder News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें