/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sima-sachin.jpg)
नोएडा। अवैध तरीके से मई में भारत आई और यहां अपने साथी के साथ रह रही पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा हैदर के भारतीय साथी सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल सिंह से भी पूछताछ की गई है।
देर शाम तक पूछताछ रही जारी
अधिकारी ने बताया कि तीनों को सुबह करीब साढ़े आठ बजे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके स्थित उनके आवास से उठाया गया और करीब 10 बजे नोएडा स्थित एटीएस कार्यालय लाया गया, जहां देर शाम तक पूछताछ जारी रही।
सीमा हैदर, मीणा और सिंह रात आठ बजकर करीब 15 मिनट पर एटीएस कार्यालय से निकले। हालांकि, एटीएस ने तीनों से दोबारा पूछताछ करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है और न ही कोई टिप्पणी की है।
सीमा पार से आई महिला और भारतीय पुरुष के इस जोड़े से उत्तर प्रदेश एटीएस ने सोमवार को नोएडा स्थित अपने कार्यालय में पहली बार पूछताछ की थी और रात करीब साढ़े दस बजे उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई थी।
चार जुलाई को ग्रेटर नोएडा से स्थानीय पुलिस नेकिया था गिरफ्तार
हैदर (30) और मीणा (22) को पहली बार चार जुलाई को ग्रेटर नोएडा से स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन सात जुलाई को एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी।
उत्तर प्रदेश एटीएस की पूछताछ प्रक्रिया के बारे में एक अधिकारी ने बताया था कि दंपती को ‘‘गिरफ्तार किया जा सकता है या नहीं’’ यह राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील मामले में पूछताछ के नतीजे पर निर्भर करेगा।
स्थानीय पुलिस विदेशी अधिनियम के तहत दर्ज मामले की अलग से जांच कर रही है, लेकिन इसने अभी तक आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है। सीमा अपने चार बच्चों के साथ सचिन के साथ रहने के लिए मई में नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई।
इस साल की शुरुआत में नेपाल में शादी करने का दावा करने वाला यह जोड़ा पहली बार 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी के जरिये संपर्क में आया था।
ये भी पढ़ें:
यूरोपीय-चीनी वास्तुकला का मिश्रण है City Palace Udaipur, इसका प्राकृतिक सौंदर्य है देखने लायक
August Panchak 2023: अगस्त में इस दिन से शुरू हो रहे हैं राज पंचक, क्या करें, क्या नहीं
Mizoram Voter List: मतदाता सूची में नामांकन के बाद छह हजार ब्रू मतदाताओं के हटाए नाम ! जाने पूरी खबर
Amarnath Yatra 2023: तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ गुफा रवाना, जानें यात्रा से जुड़ा हर अपडेट
Yoga Cure Cold and Cough: क्या आपको भी हो गया सर्दी-जुकाम, इन आसान योगासनों से पाएं राहत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें