Advertisment

दिल्ली हमले के बाद यूपी ATS की कार्रवाई: मदरसों के छात्रों और मौलवियों से मांगी गई रिपोर्ट, कई जिलों के मदरसे शामिल

UP ATS Action: एटीएस ने मदरसों से जिन बिंदुओं पर जानकारी मांगी है, उनमें शामिल हैं मदरे मे पढ़ने वाले छात्रों  का पूरा रिकॉर्ड होना चाहिए,

author-image
anurag dubey
दिल्ली हमले के बाद यूपी ATS की कार्रवाई: मदरसों के छात्रों और मौलवियों से मांगी गई रिपोर्ट, कई जिलों के मदरसे शामिल

UP ATS Action:दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस ने सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट के मदरसों से छात्रों और मौलवियों की सूचनाएं मांगी गई हैं। एजेंसियों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल सुरक्षा मूल्यांकन की प्रक्रिया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। 

Advertisment

किस-किस जिले से मांगी गई रिपोर्ट?

एटीएस ने जिन जिलों के मदरसों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, वे इस प्रकार हैं—

  • प्रयागराज (Prayagraj)
  • प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
  • कौशांबी (Kaushambi)
  • फतेहपुर (Fatehpur)
  • बांदा (Banda)
  • हमीपुर (Hamirpur)
  • महोबा (Mahoba)
  • चित्रकूट (Chitrakoot)

publive-imageकिस तरह की जानकारी मांगी गई है?

सूत्रों के अनुसार, एटीएस ने मदरसों से जिन बिंदुओं पर जानकारी मांगी है, उनमें शामिल हैं मदरे मे पढ़ने वाले छात्रों  का पूरा रिकॉर्ड होना चाहिए, उसमें मौलवियों और शिक्षकों की पहचान संबंधी जानकारी, बाहरी लोगों की आवाजाही का डेटा, साथ में पिछले कुछ महीनों में हुई किसी भी असामान्य गतिविधि की जानकारी मांगी गई है। एटीएस अधिकारियों का कहना है कि यह प्रक्रिया रूटीन सुरक्षा समीक्षा (Routine Security Audit) का हिस्सा है और किसी समुदाय या संस्था को निशाना बनाने का उद्देश्य नहीं है।

Advertisment

एटीएस की कार्रवाई को लेकर प्रशासन का बयान

प्रशासन ने साफ कहा है कि यह कदम जागरूकता और निगरानी बढ़ाने के लिए उठाया गया है। दिल्ली हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां राज्यों के बीच संदिग्ध मूवमेंट, संपर्क और गतिविधियों पर विशेष ध्यान दे रही हैं। ऐसे समय में, किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए यह जांच बेहद अहम मानी जा रही है।

Delhi Blast Investigation: NIA की जांच तेज, जैश-ए-मोहम्मद का व्हाट्सऐप चैनल बंद,हिरासत में भेजा गया जसीर बिलाल

दिल्ली ब्लास्ट के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के व्हाट्सऐप चैनल को ब्लॉक कर दिया गया है। यह चैनल मार्कज़ सय्यदना तमीम दारी (MSTD) नाम से चल रहा था और इसके 13,000 से ज्यादा फॉलोअर थे। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि चैनल का इस्तेमाल प्रचार, भर्ती और आतंकी संदेश साझा करने के लिए किया जा रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
यूपी एटीएस कार्रवाई (UP ATS Action) दिल्ली आतंकी हमला (Delhi Terror Attack) मदरसा रिपोर्ट (Madarsa Report) मौलवी विवरण (Maulvi Details) सुरक्षा अलर्ट यूपी (UP Security Alert) प्रयागराज मदरसा (Prayagraj Madarsa) आतंकवाद जांच (Terrorism Investigation)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें