Advertisment

UP Assistant Professor Exam Scam: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, STF ने पकड़े 12 लाख के साथ तीन आरोपी

UP Assistant Professor Recruitment Exam Scam: उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एसटीएफ ने नकली प्रश्नपत्र बनाकर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Bansal news
UP Assistant Professor Exam Scam

हाइलाइट्स

  • असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा।
  • थाना विभूतिखंड में दर्ज किया गया मुकदमा।
  • STF ने पकड़े 12 लाख के साथ तीन आरोपी।
Advertisment

रिपोर्ट: आलोक राय, लखनऊ 

UP Assistant Professor Exam Scam: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर अभ्यर्थियों से लाखों की ठगी करने वाले गैंग का एसटीएफ (STF) ने भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में एसटीएफ ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विनय पाल, बैजनाथ पाल और महबूब अली के रूप में हुई है। यह गिरोह फर्जी प्रश्नपत्र तैयार कर और पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल रहा था।

12 लाख रुपये और कार बरामद

एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 12 लाख रुपये नकद, एक कार, और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। यह कार्रवाई लखनऊ के थाना विभूतिखंड क्षेत्र स्थित वेव मॉल के पीछे पॉलिटेक्निक के पास अंजाम दी गई।

Advertisment

थाना विभूतिखंड में दर्ज किया गया मुकदमा

पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को विभूतिखंड थाने में कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एसटीएफ अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

STF की सतर्कता से रुकी एक और बड़ी ठगी

एसटीएफ की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि परीक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने की कोशिशें लगातार जारी हैं, लेकिन सतर्क एजेंसियों की मुस्तैदी के चलते कई अभ्यर्थी एक बड़े फर्जीवाड़े का शिकार होने से बच गए।

UP Love Jihad: फतेहपुर में लव जिहाद पर बवाल, बजरंग दल ने किया थाने का घेराव, धर्म परिवर्तन और फर्जी दस्तावेज का आरोप

Advertisment

UP Fatehpur Love Jihad Bajrang Dal Protest husenganj thana

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मवई गांव में लव जिहाद का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर बजरंग दल ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए हुसेनगंज थाने का घेराव किया। मामले में एक मुस्लिम युवक पर युवती का धर्म परिवर्तन करवाने और फर्जी दस्तावेज तैयार कराने का आरोप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP STF Action on Exam Fraud UP Assistant Professor Exam Scam STF Uttar Pradesh UP Education Service Commission UP Fake Exam Papers Fraud Recruitment Scam Uttar Pradesh STF Arrests in Exam Scam Competitive Exam Fraud UP Exam Paper Leak UP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें