UP Monsoon Session Live: यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र थोड़ी देर में शुरू। इस दौरान प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के विलय और बिजली निजीकरण के मुद्दे पर तीखी बहस की संभावना है। विपक्ष ने सरकार को घेरा। सत्र के दौरान लगातार हंगामा और नारेबाजी चलती रही। आगे पढ़ें और सत्र से जुड़ी हर अपडेट जानें।
1:06 P.M.
आज स्थगित किया गया सदन
उत्तर प्रदेश विधानसभा की करवाई कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित हुई। सपा पार्टी के विधायक लगातार बेल पर कर रहे थे प्रदर्शन। हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई स्थगित हुई। सरकार द्वारा लाए गए सभी विधेयक सदन में पेश किया गया।
12:45 P.M.
सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही फिर से शुरू
निधन के निर्देश के बाद सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है। विपक्ष अपने सवाल पूछ रहे है। जिनका सरकार के मंत्रियों की तरफ से जवाब दिए जा रहे हैं।
12:30 P.M.
नेता प्रतिपक्ष के अपमान पर सपा का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष के अपमान के मुद्दे पर सपा सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिससे सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा। 12.20 बजे कार्यवाही फिर से शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने निधन संबंधी निर्देश पढ़े, जिस दौरान सदन में शांति रही।
12:10 P.M.
सदम के बाहर सपा का जोरदार हंगामा
सपा के विधायक और विधान परिषद सदस्य विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
12:07 A.M.
यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र, ये नदी के दो अलग-अलग छोर हैं। कब से इन लोगों का लोकतंत्र में विश्वास हो गया?…
11:39 A.M.
15 मिनट के लिए हाउस स्थगित
प्रश्नकाल में विपक्ष के हंगामे के चलते विधानसभी अध्यक्ष सतीश महाना ने 15 मिनट के लिए हाउस स्थगित कर दिया है।
11:35 A.M.
सपा विधायक पल्लवी पटेल के सवाल पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश के कानपुर मेडिकल कॉलेज, केजीएमयू, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज सहित आठ प्रमुख अस्पतालों में कैंसर का इलाज उपलब्ध है। कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में शोध कार्य जारी है, और आवश्यकता पड़ने पर केंद्र सरकार से समन्वय कर आगे भी नए रिसर्च सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
11:32 A.M.
विधायक पल्लवी पटेल का सरकार से सवाल
विधायक पल्लवी पटेल ने प्रदेश में बढ़ते कैंसर मामलों को लेकर सरकारी सुविधाओं और कैंसर संस्थान की स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार के विजन डॉक्यूमेंट में कैंसर उपचार से जुड़ी सुविधाओं के विस्तार की कोई योजना है?
11:23 A.M.
विकसित भारत-विकसित यूपी पर 24 घंटे की विशेष चर्चा
सत्र से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि मानसून सत्र में बाढ़, जलभराव, स्वास्थ्य, शिक्षा और पिछले 8.5 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा होगी। 13-14 अगस्त को विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश के विजन पर 24 घंटे की विशेष बहस के बाद विस्तृत कार्ययोजना सदन में पेश की जाएगी, जिसमें अगले 25 वर्षों के विकास रोडमैप और जनभागीदारी को शामिल किया जाएगा।
11:18 A.M.
मानसून सत्र में सीएम योगी का सपा पर सीधा हमला
मानसून सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा हर जगह सिर्फ खबरें बनाने का काम करती है और दूसरों के कंधे पर बंदूक चलाती है। सीएम ने आरोप लगाया कि सपा के शासनकाल में बच्चे इंसेफेलाइटिस से मरते थे और बीजेपी सरकार को विरासत में अव्यवस्था मिली। उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास करना चाहती है, जो सपा को रास नहीं आ रहा, जबकि सपा से विकास और सुरक्षा पर बात की ही नहीं जा सकती। इस बीच, सपा सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया।
10:40 A.M.
#WATCH Lucknow: On the monsoon session of the Uttar Pradesh Legislative Assembly, Deputy CM Brajesh Pathak says, "Along with the discussion on various bills, all MLAs will also raise the issues of their respective areas. Our government is prepared with commitment for the… pic.twitter.com/RXqbW3B7xd
— ANI (@ANI) August 11, 2025
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सत्र पर बयान
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मानसून सत्र में विभिन्न विधेयकों पर चर्चा के साथ-साथ सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के मुद्दे उठाएंगे। सरकार प्रदेश के विकास के प्रति पूरी प्रतिबद्ध है और उन्होंने विपक्ष से सदन में सकारात्मक बहस करने की अपील की।
10:10 A.M.
UP Monsoon Session Live: यूपी विधानसभा मानसून सत्र कुछ देर में शुरू होगा, स्कूल विलय-बिजली निजीकरण पर छिड़ सकती है बहस
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वदलीय बैठक आयोजित की थी। जिसमें सीएम योगी ने बताया, ‘प्रदेश सरकार ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047′ विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर रही है। सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे आगामी 13 अगस्त से सत्र में इस डॉक्यूमेंट की कार्ययोजना पर सकारात्मक चर्चा करें।’
सीएम ने कहा कि यह योजना देश और प्रदेश की प्रगति का एक महत्वपूर्ण माध्यम होगी और विधानसभा के जरिए राज्य की एक नई पहचान बनेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह किसी एक पार्टी का नहीं, बल्कि पूरे राज्य का एजेंडा है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी मानसून सत्र के सफल संचालन के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की।