Advertisment

UP Assembly by-election: विनय तिवारी होंगे सपा के उम्मीदवार ! तीन नवंबर को होगा उपचुनाव, जानें और कौन होगें प्रत्याशी

author-image
Bansal News
UP Assembly by-election: विनय तिवारी होंगे सपा के उम्मीदवार ! तीन नवंबर को होगा उपचुनाव, जानें और कौन होगें प्रत्याशी

लखनऊ।  UP Assembly by-electionसमाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में विनय तिवारी को शनिवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया। यह सीट पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अरविंद गिरी के निधन के चलते खाली हो गई थी। सपा ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी द्वारा विनय तिवारी को जनपद लखीमपुर-खीरी की 139-गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है।”

Advertisment

3 नवंबर को होगा चुनाव

निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के मुताबिक, गोला गोकर्णनाथ सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव होगा। मतों की गिनती छह नवंबर को की जाएगी। गोला गोकर्णनाथ के विधायक अरविंद गिरी का छह सितंबर को 64 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह 1996, 2002 और 2007 में लखीमपुर-खीरी जिले की हैदराबाद सीट से सपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। 2017 और 2022 में उन्होंने इसी जिले की गोला गोकर्णनाथ सीट से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी।

बीजेपी के ये होगे उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पार्टी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया। वहीं, तेलंगाना की मुनुगोड़े सीट और उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में पार्टी ने क्रमश: के. राजगोपाल रेड्डी और अमन गिरि को मैदान में उतारने की घोषणा की। कुलदीप बिश्नोई और के. राजगोपाल रेड्डी पहले क्रमश: आदमपुर और मुनुगोड़े से कांग्रेस विधायक थे।उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के लिए विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, अमन गिरि गोला गोकर्णनाथ से भाजपा के विधायक रह चुके अरविंद गिरि के बेटे हैं। अरविंद गिरि का पिछले महीने निधन हो गया था, जिसके चलते गोला गोकर्णनाथ में उपचुनाव कराना जरूरी हो गया।

bjp National News In Hindi Uttar Pradesh india news in hindi by-election Haryana उपचुनाव तेलंगाना बीजेपी telangana candidate उत्तर प्रदेश विधानसभा सीट हरियाणा voting मतदान assembly seat bhavya bishnoi Kuldeep Bishnoi उम्मीदवार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें