Advertisment

UP ARP EXAM: ARP परीक्षा में शिक्षकों की खुली पोल, 7 शिक्षक हल नहीं कर पाए 8 वीं के हिंदी का पेपर, अंग्रेजी में सब गोल

UP ARP EXAM: उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की UP ARP EXAM में  हिंदी विषय में 10 में से 7 शिक्षक फेल हो गए और अंग्रेजी में एक भी शिक्षक पास नहीं, विषय हिंदी में सात शिक्षक फेल हो गए। करीब 100 शिक्षकों में से 65 से 66 शिक्षक ही ऐसे थे जो इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो पाए हैं।

author-image
Bansal news
UP ARP EXAM: ARP परीक्षा में शिक्षकों की खुली पोल, 7 शिक्षक हल नहीं कर पाए 8 वीं के हिंदी का पेपर, अंग्रेजी में सब गोल

रिपोर्ट, आलोक राय, लखनऊ

हाइलाइट्स 

  • ARP परीक्षा में शिक्षकों की खुली पोल
  • हिंदी विषय की परीक्षा में भी दस में से सात शिक्षक अनुत्तीर्ण
  • एक एआरपी को जनवरी में निलंबित
Advertisment

UP ARP EXAM: उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की UP ARP EXAM में  हिंदी विषय में 10 में से 7 शिक्षक फेल हो गए और अंग्रेजी में एक भी शिक्षक पास नहीं, विषय हिंदी में सात शिक्षक फेल हो गए। करीब 100 शिक्षकों में से 65 से 66 शिक्षक ही ऐसे थे जो इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो पाए हैं। 

जानकारी के मुताबिक, यूपी बेसिक शिक्षक विभाग का ये मकसद था कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने का काम किया जाए और इस संबंध में शिक्षकों की परीक्षा ली गई थी। बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग को ARP EXAM कराने की जिम्मेदारी दी जाती है। नियम के अनुसार हर तीन साल में ARP EXAM के लिए परीक्षा होती है और प्रदेश के हर ब्लॉक के अंदर ARP पद पर विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान विषय पर एक एक शिक्षक को जिम्मेदारी दी जाती है। ये एआरपी स्कूल समय में अलग अलग स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं।

99 शिक्षकों में से केवल 65 ही उत्तीर्ण

गौरतलब है कि हर जिले में जिला मुख्यालय और 11 ब्लॉक को मिलाकर 60 एआरपी रखे जाते हैं। तीन एआरपी तैनात हैं। 57 पदों के लिए 99 शिक्षकों ने गुरुवार को ही परीक्षा दी थी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए प्रश्न पत्र के मूल्यांकन में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। कुल 99 शिक्षकों में से केवल 65 ही उत्तीर्ण हुए, जबकि 34 शिक्षक अनुत्तीर्ण हुए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP NEW TRAFFIC RULE: यूपी में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई, नए नियमों में भारी जुर्माना और दंड

हिंदी विषय की परीक्षा में भी दस में से सात शिक्षक अनुत्तीर्ण

सबसे बड़ी बात यह है कि कोई भी शिक्षक अंग्रेजी विषय की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सका, जो कि एक गंभीर चिंता का विषय है। इसके अलावा, राष्ट्रभाषा हिंदी विषय की परीक्षा में भी दस में से सात शिक्षक अनुत्तीर्ण हुए, जो कि शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठाता है।

जिला समन्वयक प्रशिक्षक विवेक बंसल ने बताया कि एआरपी पद के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों को अभी दायित्व नहीं दिया जाएगा। इसके बजाय, उन्हें स्कूलों में माइक्रो टीचिंग कराई जाएगी और उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। इसके बाद, साक्षात्कार के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यह प्रक्रिया इसलिए अपनाई जा रही है क्योंकि एआरपी पद के लिए कई शिक्षक जिम्मेदारी से ज्यादा स्कूल से गायब रहने के लिए इस पद को हासिल करना चाहते हैं।

Advertisment
एक एआरपी को जनवरी में निलंबित

इस संबंध में, एक एआरपी को जनवरी में निलंबित कर दिया गया था जब उसने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक संदेश पोस्ट किया था जिसमें कहा गया था कि एआरपी बनने के लिए ठेकेदारी शुरू हो गई है। यह संदेश वायरल होने पर बीएसए ने उसे निलंबित कर दिया था।

एआरपी परीक्षा के परिणाम  

  • -विज्ञान: 22 में से 22 उत्तीर्ण
  •  गणित: 40 में से 30 उत्तीर्ण, 10 अनुत्तीर्ण
  • सामाजिक विषय: 20 में से 10 उत्तीर्ण, 10 अनुत्तीर्ण
  • हिंदी: 10 में से 3 उत्तीर्ण, 7 अनुत्तीर्ण
  • अंग्रेजी: 7 में से 0 उत्तीर्ण, 7 अनुत्तीर्ण
  •  कुल: 99 में से 65 उत्तीर्ण, 34 अनुत्तीर्ण

    Agra Female Teacher: आगरा में महिला टीचर की दहशत, राह चलते मारती है एयर गन से छर्रे, कई बच्चे घायल

Agra Female Teacher: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला टीचर राह चलते बच्चों को एयर गन के छर्रे मार रही है। शिक्षिका की हरकत के बाद कई बच्चे घायल हो गए।  टीचर की इस घटना से कॉलोनी वाले दहशत में आ गए, उन्होंने इस मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
Bijnor news bijnaur-common-man-issues ARP Exam Teachers Proficiency Hindi Grammar English Grammar Academic Resource Person Primary Education Uttar Pradesh new
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें