/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/YGzDGJN4mXn073jOonline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
हाइलाइट्स
- सिद्धार्थनगर में अपना दल विधायक विनय वर्मा का गुस्सा फूटा
- PWD अफसर को कहा, “नंगा कर चौराहे पर घुमाऊंगा, जूते से मारूंगा
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Apna Dal MLA: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से विधायक विनय वर्मा मंगलवार को अचानक रेस्ट हाउस पहुंचे। उस समय PWD के अधिशासी अभियंता कमल किशोर कुछ इंजीनियरों और ठेकेदारों के साथ बैठे थे। विधायक के पहुंचते ही माहौल बदल गया। उन्होंने दरवाजा खोला और कमरे में दाखिल होते ही अफसरों पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया।
विधायक वर्मा ने आरोप लगाया कि अधिकारी जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं और क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “जनता मुझसे सड़कों के बारे में पूछती है, लेकिन मुझे कोई जानकारी नहीं दी जाती। बार-बार बुलाने के बाद भी अधिकारी नहीं आते, न फोन उठाते हैं।”
"Listen Kamal Kishore, will parade you naked on the crossing. Entire state will see"
This is BJP'a Allay Apna Dal MLA Vinay Verma abusing and publically threatening a PWD engineer Kamal Kishor ine Siddharth Nagar district of Uttar Pradesh. pic.twitter.com/uWzQ8p3jHA
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 11, 2025
नंगा कर चौराहे पर घुमाऊंगा” – वीडियो में विधायक का गुस्सा
वीडियो में विधायक विनय वर्मा अधिकारियों पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, “तुम लोगों को नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा और जूते से मारूंगा।” अधिशासी अभियंता कमल किशोर हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखाई देते हैं, लेकिन विधायक ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। वीडियो में मौजूद अन्य अधिकारी और ठेकेदार एकदम चुप दिखाई देते हैं। बताया जा रहा है कि उस कमरे में कुछ ब्लैकलिस्टेड (Blacklisted) ठेकेदार भी मौजूद थे, जिनसे विधायक पहले से नाराज थे। इन ठेकेदारों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की थी, जिससे उनका गुस्सा और बढ़ गया।
https://twitter.com/Benarasiyaa/status/1988228084794024406
फेसबुक लाइव से मामला बढ़ा
विधायक विनय वर्मा ने इस पूरे घटनाक्रम का Facebook Live किया और कहा कि वे यह वीडियो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भेजे गए प्रस्तावों की जानकारी उन्हें नहीं दी जाती। उन्होंने PWD विभाग (PWD Department) पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए।
UP 182 Secretariat Transfer: सचिवालय में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 182 अनुभाग अधिकारियों के तबादले, DPC के बाद हुआ बदलाव
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WoCVW0Gl-image-889x559-2.webp)
उत्तर प्रदेश सचिवालय में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। डीपीसी संपन्न होने के बाद 182 अनुभाग अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। ये अधिकारी हाल ही में समीक्षा अधिकारी पद से प्रोन्नत होकर अनुभाग अधिकारी बने हैं। नए पदभार ग्रहण करने के साथ ही शासन व्यवस्था में नई ऊर्जा लाने की उम्मीद जताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें