Advertisment

UP Annapurna Bhawan: यूपी में अन्नपूर्णा भवनों को 225 करोड़ की मंजूरी, हर जिले में बनेंगे राशन डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर

Uttar Pradesh Annapurna Bhawan 2025 Update; उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए 225 करोड़ रुपये की लागत से अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण की योजना शुरू की है।

author-image
Bansal news
UP Annapurna Bhawan Funds Allotment Update zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में अन्नपूर्णा भवनों के लिए 225 करोड़ मंजूर
  • हर जिले में बनेंगे 75-100 नए राशन वितरण केंद्र
  • एक ही भवन में गोदाम और दुकान की सुविधा
Advertisment

UP Annapurna Bhawan: उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को और अधिक सुदृढ़ एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से राज्य भर में अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण के लिए 225 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह फैसला राज्य में खाद्यान्न वितरण को आसान, पारदर्शी और आधुनिक बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

बिखरी दुकानों की समस्या का होगा समाधान

अब तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित राशन की दुकानें बिखरी हुई और असुविधाजनक स्थानों पर होती थीं, जहां तक ट्रकों या अन्य भारी वाहनों की पहुंच कठिन होती थी। इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने 884 वर्गफीट क्षेत्रफल में आधुनिक अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण की योजना बनाई है।

एक ही स्थान पर गोदाम और वितरण की सुविधा

इन अन्नपूर्णा भवनों में गोदाम और वितरण केंद्र एक ही परिसर में होंगे, जिससे लाभार्थियों को एक ही स्थान पर सुविधा मिल सकेगी। साथ ही, विक्रेताओं को खाद्यान्न के अलावा अन्य आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की भी अनुमति होगी, जिससे उनकी आमदनी बढ़ सकेगी।

Advertisment

विभिन्न योजनाओं से जुटेगा निर्माण का धन

राज्य सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन भवनों के निर्माण में तेजी लाने के लिए मनरेगा, राज्य वित्त आयोग, सांसद निधि, विधायक निधि, पूर्वांचल विकास निधि, बुंदेलखंड विकास निधि सहित केंद्र और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के तहत भी धनराशि का उपयोग किया जाएगा। जहां इन स्रोतों से धन उपलब्ध नहीं हो सकेगा, वहां खाद्य एवं रसद विभाग अपनी बचत से धन की व्यवस्था करेगा।

हर जिले में 75 से 100 भवनों के निर्माण का लक्ष्य

राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक जनपद में प्रति वर्ष 75 से 100 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण किया जा सके। इन भवनों के रखरखाव और अनुरक्षण के लिए भी समुचित प्रावधान किया गया है।

UP News: बहराइच में मां के पास सो रहे दो वर्षीय बच्चे को उठा ले गया भेड़िया, 2 km दूर मिला शव, चबा डाले दोनों हाथ-एक पैर 

Advertisment

UP Wolf Attack Case Bahraich News Bhedia Ka Aatank zxc

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सोमवार देर रात एक भेड़िया गांव में घुस आया और मां के पास सो रहे दो वर्षीय मासूम को उठाकर खेतों में ले गया। मंगलवार सुबह बच्चे का शव गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में मिला। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Annapurna Bhawan UP Annapurna Bhawan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें