/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-anganwadi-centers-empty-school-buildings-will-become-anganwadi-centers-bal-vikas-2025-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- खाली स्कूलों में दो माह में खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र
- 500 मीटर के भीतर शिफ्ट होंगे आंगनबाड़ी केंद्र
- 10827 स्कूल भवनों में होंगे शिक्षा केंद्र संचालित
रिपोर्ट- आलोक राय
Anganwadi in Empty School Buildings:उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में विद्यालय विलय (पेयरिंग) के बाद खाली हुए प्राइमरी स्कूल भवनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करते हुए उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों में बदलने का निर्णय लिया है। इस फैसले का उद्देश्य तीन से छह वर्ष के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पूर्व-प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना और बाल विकास को सशक्त बनाना है।
दो महीने में शुरू होंगे आंगनबाड़ी केंद्र
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, खाली पड़े स्कूल भवनों में आगामी दो महीनों के भीतर आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन शुरू हो जाएगा। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने 10827 रिक्त विद्यालय भवनों की पहचान की है, जिनमें आंगनबाड़ी केंद्रों को स्थानांतरित किया जाएगा।
500 मीटर के दायरे में होंगे शिफ्ट
नई व्यवस्था के तहत केवल उन्हीं आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट किया जाएगा जो रिक्त स्कूल भवनों से 500 मीटर के भीतर स्थित हैं। साथ ही इन भवनों की संरचना सुरक्षित और उपयोग योग्य होनी चाहिए।
उच्चस्तरीय समिति की निगरानी में होगा कार्य
प्रदेश के 75 जिलों में इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी (CDO) की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। इस समिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, और बाल विकास परियोजना अधिकारी को शामिल किया गया है।
चरणबद्ध प्रक्रिया: सर्वे से शिफ्टिंग तक
पहले 15 दिन: खंड शिक्षा अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा भवनों का सर्वे।
अगले 15 दिन: ग्राम प्रधान, अभिभावकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक।
अंतिम 15 दिन: चयनित भवनों की मरम्मत और साज-सज्जा, जैसे शौचालय, पीने का पानी, खेल क्षेत्र आदि की सुविधा।
बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश
बाल विकास व पुष्टाहार विभाग के प्रमुख सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को इस योजना को 15-15 दिन के चरणों में लागू करने के निर्देश दिए हैं। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों के वर्तमान भवन बेहतर स्थिति में हैं, उन्हें स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।
UP Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में बिजली गिरने की संभावना, 16 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-aaj-ka-mausam-60-districts-Heavy-Rainfall-Alert-2025-zxc--750x472.webp)
उत्तर प्रदेश में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी से मध्यम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार 15 जुलाई से अगले तीन-चार दिनों तक तराई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, वहीं 16 जुलाई को दक्षिणी और विंध्य क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें