Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गजरौला में भानपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर चालक ने कार को दौड़ा दिया। करीब 50 मीटर तक लाइन पर कार आ जाने से रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया। इस बीच दिल्ली से आ रही मालगाड़ी को करीब 35 मिनट तक रोक दिया गया। पालिका का हाइड्रा मंगाकर कार को ट्रैक से हटाया गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब तीन बजे की है। गजरौला स्टेशन अधीक्षक केएल कश्यप ने बताया कि भानपुर रेलवे फाटक खुला था। मुरादाबाद की ओर से एक कार आई। उसका चालक शायद नशे में था। वह कार को नगर की ओर ले जाने के बजाय रेलवे ट्रैक पर ले गया।
रफ्तार तेज होने के कारण कार करीब 50 मीटर तक ट्रैक पर आगे पहुंच गई। ट्रैक पर कार दौड़ती देख गेटमैन ने शोर मचा दिया। उसने कंट्रोल पर मैसेज भेजकर अफसरों को इसकी जानकारी दी। उधर, चालक कार छोड़कर भाग गया।
इस बीच दिल्ली की ओर से आ रही मालगाड़ी को रोक दिया गया। रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ाए जाने की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक भी मौके पहुंचे। उन्होंने पालिका का हाइड्रा मंगाकर कार को हटवाया।
यह भी पढ़ें: Mayawati: दिल्ली के जनादेश बसपा सुप्रीमों उखड़ीं, कहा ‘हवा चले जिधर की, चलो तुम उधर की’ के तर्ज पर बनवाई सरकार
इसके बाद करीब 35 मिनट तक खड़ी रही मालगाड़ी को गुजारा जा सका। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गेटमैन से तहरीर दिलाई गई है।