UP Amroha Food Poisoning Case: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक बरसी कार्यक्रम में खाना खाने से 100 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं।
सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना डिडौली गांव की बताई जा रही है।
100 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे बीमार
जानकारी के अनुसार पूरा अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में एक वरसी के आयोजन के दौरान गाजर का हलवा खाने से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए सभी फूड प्वाइजन का शिकार हुए हैं।
डिडौली गांव निवासी कुलदीप गुप्ता के पिता की बरसी पर आयोजित भंडारे में शामिल 100 से अधिक बच्चे और महिलाएं अचानक बीमार पड़ गए।
खाने के कुछ देर बाद ही उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत के बाद लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक फूड पॉयजनिंग की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि गाजर का हलवा नकली दूध और नकली मावे से बनाया गया था। जिसकी वजह से यह घटना घटी। 100 से अधिक बच्चे और महिला फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हुए हैं।
जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम
हालांकि सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए फूड विभाग ने मौके पर जाकर सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
यह भी पढ़ें: UP Transfer: यूपी में तबादलों का दौर जारी, सुबह-सुबह 15 चिकित्सा अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें सूची