Advertisment

Amroha Adulterated Oil: गजरौला में मिलावट खोरों पर खाद्य विभाग की टीम का एक्शन, 5600 लीटर सरसों का मिलावटी तेल जब्त

Amroha Adulterated Oil: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गजरौला में 5600 लीटर मिलावटी सरसों का तेल जब्त किया है। छापेमारी सीएम के निर्देश पर की गई, जिसमें मिलावट की मशीन भी बरामद हुई है।

author-image
Shaurya Verma
Amroha Adulterated Oil: गजरौला में मिलावट खोरों पर खाद्य विभाग की टीम का एक्शन, 5600 लीटर सरसों का मिलावटी तेल जब्त

हाइलाइट्स

  • अमरोहा में 5600 लीटर मिलावटी तेल जब्त
  • गजरौला में दो गोदामों पर खाद्य विभाग का छापा
  • बिना सरसों वाला 800 लीटर नकली तेल बरामद
Advertisment

Amroha Adulterated Oil: अमरोहा जिले में खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट खोरों के खिलाफ एक्शन लिया है. औद्योगिक नगरी गजरौला में टीम ने छापा मारकर सैकड़ों लीटर मिलावटी सरसों के तेल को जब्त किया है।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मिलावट खोरों पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर सैंकड़ों लीटर मिलावटी सरसों का तेल जब्त किया है। जानकारी के अनुसार औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले गजरौला से दो अलग-अलग गोदामों से करीब 5600 लीटर मिलावटी तेल बरामद हुआ। इसमें 800 लीटर सरसों का तेल बिना सरसों के ही बनाया गया था।

यह मामला गजरौला के विजयनगर मोहल्ले का है। खाद्य विभाग के एक्शन के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल मामले दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Advertisment

मिलावट की मिली थी सूचना

खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि गोदामों में बड़ी मात्रा में मिलावटी सरसों का तेल तैयार किया जा रहा है। जिसे बाद में बाजार में खुले में बेचा जा रहा था। ऐसे में ऱादिय विभाग ने पुलिस की मदद से गोदाम पर चापा मारते हुए 3200 लीटर मिलावटी सरसों का तेल और 1600 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल जब्त किया।

देर रात हुई छापेमारी

देर रात हुई छापेमारी के दौरान नगर के बुध बाजार रोड स्थित असलम आटा चक्की के गोदाम से 800 लीटर बिना सरसों का बना तेल अलग-अलग कंपनियों के कनस्तरों में भरा हुआ मिला। मौके से तेल मिलावट की मशीन भी बरामद हुई, जिसे तत्काल सील कर दिया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने तेल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।

सीएम आदेश तहत होगी कार्यवाही

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय अग्रवाल ने बताया कि कार्रवाई सीएम के उस आदेश के तहत की गई है, जिसमें मिलावट करने वालों की तस्वीरें चौराहों पर लगाने की बात कही गई थी. अब ऐसे व्यापारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं।

Advertisment

UPPCL Samvida Employee Suicide: अयोध्या में संविदा कर्मी ने नौकरी जाने के बाद की आत्महत्या, 63 दिन से चल रहा धरना

UP Ayodhya UPPCL Samvida employee vikas tiwari dies suicide depression zxc

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने अयोध्या जिले में करीब 500 संविदा कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है। नौकरी जाने से नाराज़ होकर सभी संविदा कर्मचारी बीते 63 दिनों से मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News Amroha News Amroha Adulterated Oil: UP Food Department raid Gajraula UP Department found 5600 litres Adulterated oil Amroha milavati sarson ka tel gajraula milavati sarso tel gajraula milavati sarso tel ki khabar Gajraula News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें