हाइलाइट्स
- अमेठी में एम्बुलेंस और पिकअप की भीषण टक्कर
- हादसे में 5 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
- झपकी बनी एक्सप्रेसवे हादसे की वजह
Amethi Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बाजार शुकुल क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उस वक्त हुआ जब एक एम्बुलेंस हरियाणा के नूंह से बिहार के समस्तीपुर शव लेकर जा रही थी।
झपकी बनी हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस के आगे एक मछली लदी पिकअप वैन चल रही थी। इसी दौरान एम्बुलेंस के चालक को झपकी आ गई, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पिकअप वैन से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में जान गंवाने वालों में एम्बुलेंस के चालक भी शामिल
हादसे में एम्बुलेंस सवार दो चालकों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले थे और शव के अंतिम संस्कार के लिए यात्रा कर रहे थे।
एक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
हादसे में घायल हुए व्यक्ति की पहचान शंभू राय के रूप में हुई है, जो समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के पुरनाही गांव के निवासी हैं। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्रशासन ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची। एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना में मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Saharanpur News: पूर्व BJP विधायक सुरेश राठौर ने अभिनेत्री उर्मिला को माना पत्नी, बोलीं—मिशन सिंदूर हुआ सफल
लंबे समय से विवादों में रहे भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर के रिश्ते को लेकर आखिरकार रविवार को स्थिति साफ हो गई। एक प्रेस वार्ता के दौरान सुरेश राठौर ने उर्मिला को अपनी पत्नी के रूप में सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया। इस घोषणा के साथ ही दोनों के बीच चल रहे विवाद पर विराम लग गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें