Advertisment

Amethi Rajdhani Express Stoppage:अमेठी में राजधानी एक्सप्रेस के रुकने की मांग, काग्रेस नेता ने रेल मंत्री को लिखी चिट्ठी

Amethi Rajdhani Express Stoppage: कांग्रेस नेता के एल शर्मा ने रेल मंत्री को चिट्ठी लिखकर राजधानी एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों के अमेठी में ठहराव की मांग की है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Amethi Rajdhani Express Stoppage

हाईलाइट्स:

  • अमेठी में राजधानी एक्सप्रेस के रुकने की मांग।
  • कांग्रेस नेता के एल शर्मा ने रेल मंत्री को चिट्ठी लिखी।
  • राजधानी समेत 5 ट्रेनों के रुकने को लेकर लिखी चिट्ठी।
Advertisment

Amethi Rajdhani Express Stoppage: अमेठी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। यहां राजधानी एक्सप्रेस समेत कई बड़ी ट्रेनों के रुकने की उम्मीद बढ़ गई है। कांग्रेस सांसद के.एल. शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखकर अमेठी और आसपास के इलाकों में पांच बड़ी ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।

Amethi Rajdhani Express Stoppage: राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग 

सांसद ने 22 मई को भेजे गए इस पत्र में बताया कि जनता दर्शन के दौरान बहुत से लोगों ने ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई थी। इसी के आधार पर उन्होंने राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22503/22504 और 22505/22506) को रायबरेली और गौरीगंज स्टेशन पर रुकवाने की बात कही है, ताकि अमेठी और आस-पास के यात्रियों को आसानी हो।

इन ट्रेनों के भी ठहराव की मांग 

  • लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस (12539/12540 और 22683/22684)
  • एलटीटी लोकमान्य तिलक उद्योग नगरी एक्सप्रेस (12173/12174)
  • भोपाल-प्रतापगढ़ सुपरफास्ट (12183/18184) – इसे गौरीगंज स्टेशन पर रुकवाने की मांग
  • बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237/12238) – मुसाफिरखाना स्टेशन पर रुकवाने की मांग
Advertisment

पहले भी उठ चुकी है मांग

यह कोई पहली बार नहीं है जब राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग हुई हो। इससे पहले 25 अक्टूबर 2023 को पूर्व केंद्रीय मंत्री और तत्कालीन सांसद स्मृति ईरानी ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखा था। लेकिन उस पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

अब सबकी नजर इस पर है कि क्या के.एल. शर्मा की यह पहल रंग लाएगी और अमेठी को ट्रेनों का वह तोहफा मिलेगा, जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

UP Weather Forecast: पूर्वी-पश्चिमी यूपी समेत बुंदेलखंड में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, 28 मई तक अलर्ट जारी

UP Weather Forecast Today

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में 23 मई को मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के कई जिलों में हुई बारिश से गर्मी में कमी आई है और मौसम खुशनुमा हो गया है। लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर खीरी जैसे इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Indian Railways UP News Amethi Rajdhani Express Stoppage Congress K L Sharma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें