हाइलाइट्स
- प्रोटोकॉल का पालन न करने पर कार्यक्रम को बीच मे ही छोड़ कर चले गए
- हरिओम पांडे से विवेक मौर्य का एक समर्थक में बहस
- विवाद का कारण बना एसी बस पर लगा बैनर
रिपोर्ट – गिरजेश प्रताप सिंह, अम्बेडकरनगर
Ambedkar Nagar News: अम्बेडकरनगर में सौगात के रूप में मिली एसी बस का शुभारंभ विवादों के कारण आज नही हो सका> श्रेय लेने की होड़ में शुभारंभ कार्यक्रम में विवाद हो गया,, बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे भाजपा के एमएलसी हरिओम पाण्डेय ने प्रोटोकॉल का पालन न करने पर कार्यक्रम को बीच मे ही छोड़ कर चले गए।
सज धज कर दिल्ली रवाना होने के लिए खड़ी एसी बस खड़ी ही रह गयी। इस विवाद की जड़ में तथाकथित भाजपा नेता विवेक मौर्य और उनके समर्थको का नाम सामने आया है। इस विवाद का वीडियो भी वायरल हो रहा जिसमे एमएलसी हरिओम पांडे से विवेक मौर्य का एक समर्थक बहस कर रहा है। वीडियो में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयम्बक तिवारी भी है जो उस समर्थक को चुप कराने का प्रयास कर रहे है,, वायरल वीडियो में समर्थक कह रहा है कि आप ही बार बार फोन कर आने को कह रहे थे। जिसका मतलब बिना बुलाये कार्यक्रम में आने का निकल रहा था,,जिस पर एमएलसी भड़क गए ।
यह भी पढ़ें: Pixel 9 Pro Fold Discount: लॉन्च से पहले इस फोन पर 43,000 रुपये की भारी छूट, तुरंत चेक करें ऑफर डिटेल्स
विवाद का कारण बना एसी बस पर लगा बैनर
कार्यक्रम में विवाद का मुख्य कारण बना तथाकथित भाजपा नेता विवेक मौर्य का बस पर लगा बैनर बैनर में मुख्य अतिथि एमएलसी हरिओम पाण्डेय का न तो नाम था और न ही फोटो बैनर पर अपनी फोटो न देख कर एमएलसी हरिओम पांडेय ने अपनी नाराजगी जाहिर की,, इसी बीच एक युवक जो विवेक मौर्य का समर्थक बताया जा रहा है एमएलसी से बहस करने लगा और यह तक कह दिया की आने के लिए आप ही बार बार फोन कर रहे थे।
शनिवार को दिल्ली रवाना होगी ऐसी बस
विवाद के बाद एमएलसी हरिओम पाण्डेय बीच में ही कार्यक्रम को छोड़ कर चले गये। विभागीय अधिकारी और भाजपा जिलाध्यक्ष ने एलएलसी को मनाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह नही माने और चले गए।मामला परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह तक पहुँच गया।उन्होंने कहा कि एमएलसी जब समय देंगे बस तभी रवाना होगी। काफी मान मनौव्वल के बाद एमएलसी हरिओम पाण्डेय शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे हरी झंडी दिखाने को राजी हुए वो भी इस शर्त पर की प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा।
आजादी के बाद भारत की ऑटो इंडस्ट्री को नई दिशा देने वाली 5 दिग्गज कारें: जिन्होंने देश की सड़कों और लोगों की सोच बदली
आजादी के बाद भारत में कई कारें आईं, लेकिन कुछ ने न केवल सफर आसान किया बल्कि देश की ऑटो इंडस्ट्री को नई पहचान दी। हिंदुस्तान एंबेसडर, मारुति 800, ह्युंडई सैंट्रो, होंडा सिटी और महिंद्रा स्कॉर्पियो वो नाम हैं, जो भारतीय सड़कों के इतिहास का अहम हिस्सा बन गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें