रिपोर्ट- गिरजेश प्रताप सिंह
हाइलाइट्स
- नसबंदी के बाद भी महिला हुई गर्भवती
- इलाज के लिए अस्पतालों के काटे चक्कर
- जिला पंचायत अध्यक्ष के दखल से मिला इलाज
Ambedkar Nagar News: अम्बेडकरनगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नसबंदी के बावजूद एक महिला गर्भवती हो गई। महिला जब गर्भवती होने की पुष्टि के बाद गर्भपात के लिए अस्पताल पहुंची तो स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और टालमटोल के चलते उसे इलाज के लिए कई अस्पतालों के चक्कर काटने पड़े।
ढाई महीने की गर्भवती
महिला करीब ढाई महीने की गर्भवती पाई गई। जब यह मामला स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में आया तो हड़कंप मच गया। पहले तो जिला अस्पताल में उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जिंदा भ्रूण का गर्भपात करने से इनकार कर दिया। फिर महिला को दवा दी गई और दो दिन बाद आने को कहा गया। जब वह दोबारा अस्पताल पहुंची, तो बताया गया कि जिस डॉक्टर ने इलाज शुरू किया था, वह इस्तीफा दे चुकी हैं। नर्स ने यहां तक कहा कि भ्रूण मर चुका है, और जल्द से जल्द गर्भपात कराया जाए।
CMO ने दिया तत्काल इलाज करने का आदेश
इलाज न मिलने से परेशान महिला और उसके परिजनों ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा से मदद की गुहार लगाई। जिला पंचायत अध्यक्ष के दखल के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) संजय कुमार शैवाल ने तत्काल इलाज का निर्देश दिया। इसके बाद महिला को जिला अस्पताल से महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां अब उसका इलाज चल रहा है।
नसबंदी के बाद भी गर्भवती
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुष्टि की है कि महिला नसबंदी के बाद गर्भवती हुई है और मामला उनके संज्ञान में है। इस गंभीर लापरवाही से स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, साथ ही यह मामला नसबंदी जैसे स्थायी उपायों की विश्वसनीयता को भी कटघरे में खड़ा करता है।
UP News: बिजनौर में छात्रों से 88 लाख की ठगी, इनकम टैक्स में नौकरी का वादा, फर्जी ट्रेनिंग और नियुक्ति पत्र भी दिए
बिजनौर जिले के नूरपुर क्षेत्र से एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें युवाओं को इनकम टैक्स विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 88 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोप है कि भूदेव सिंह, उनकी पत्नी गीता चौहान और एक अन्य व्यक्ति ने अप्रैल 2022 में स्पोर्ट्स कोटा के तहत नौकरी का लालच देकर कई छात्रों से तीन किश्तों में मोटी रकम ऐंठी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें