/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Ambedkar-School-Timing-News.webp)
UP-Ambedkarnagar-School-Timing-News
रिपोर्ट- अम्बेडकरनगर से गिरजेश प्रताप सिंह
UP Ambedkarnagar School Timing Changed: यूपी के अंबेडकरनगर से इस वक्त की जरूरी खबर सामने आई है। जहां गर्मी के परेशान बच्चों को राहत देते हुए जिला शिक्षाधिकारी ने जिले सभी स्कूलों में समय बदलने के निर्देश दिए हैं।
जारी निर्देश के अनुसार कक्षा एक से लेकर आठ तक के समय में बदलाव हुआ है। सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 तक ही स्कूल संचालित किए जाएंगे। इसे लेकर नवागत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं।
हीट वेब का असर
[caption id="attachment_802096" align="alignnone" width="865"]
up ambedkar School Timing Change Order[/caption]
आपको बता दें यूपी में गर्मी अपना असर दिखा रही है। यहां पर मौसम विभाग ने हीट वेब का अलर्ट जारी किया है। यही कारण है कि पर कक्षा 1 से 8 की कक्षाओं का समय बदल दिया गया है।
IMD का अलर्ट
अंबेडकरनगर में अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में ही गर्मी ने छह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तेज धूप और गर्म हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त है दोपहर में सड़कें सूनी रहीं। मौसम विज्ञानी तापमान में और वृद्धि की संभावना जता रहे हैं जो 48 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। हीट वेव की भी आशंका है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें