Advertisment

Ambedkar Nagar Kanungo: कानूनगो मयाराम यादव पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप, लोकायुक्त ने भेजा अंतिम नोटिस

Uttar Pradesh (UP) Ambedkar Nagar Kanungo Mayaram Yadav Disproportionate Assets अम्बेडकरनगर में तैनात कानूनगो मयाराम यादव पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप सामने आया है।

author-image
Bansal news
UP Ambedkar Nagar Kanungo Lokayukta Notice Case zxc

रिपोर्ट- गिरजेश प्रताप सिंह

हाइलाइट्स

  • मयाराम यादव को लोकायुक्त का अंतिम नोटिस जारी
  • आय से अधिक संपत्ति पर 5 साल के ITR मांगे गए
  • निलंबन में चल रहे यादव पर होगी कड़ी कार्रवाई
Advertisment

Ambedkar Nagar Kanungo: अम्बेडकरनगर के जलालपुर तहसील में तैनात कानूनगो मयाराम यादव एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का गंभीर आरोप लगा है, जिसके चलते लोकायुक्त कार्यालय ने उन्हें अंतिम नोटिस जारी किया है।

लोकायुक्त ने मयाराम यादव को 21 मई 2025 को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिया है कि वे 20 जून 2025 तक अपनी और अपने परिवार की आय-व्यय का विवरण, साथ ही पिछले 5 वर्षों के इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) की प्रतियां शपथपत्र सहित प्रस्तुत करें।

शिकायतकर्ता ने लगाए गंभीर आरोप

यह शिकायत देवरिया निवासी गौरव नाथ त्रिपाठी ने दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मयाराम यादव ने अपने सरकारी पद का दुरुपयोग कर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है। लोकायुक्त ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए पहले भी मयाराम यादव से विवरण मांगा था, लेकिन जवाब न मिलने के कारण अब उन्हें यह अंतिम मौका दिया गया है।

Advertisment

पहले से निलंबन में चल रहे हैं मयाराम यादव

गौरतलब है कि मयाराम यादव पहले से ही गलत वरासत के मामले में निलंबित चल रहे हैं। इस मामले की जांच टांडा एसडीएम द्वारा की जा रही है।

दस्तावेज़ न देने पर होगी कड़ी कार्रवाई

अगर मयाराम यादव 20 जून तक मांगी गई जानकारी और दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं कराते हैं, तो लोकायुक्त उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है। ऐसे में यह मामला और भी गंभीर रूप ले सकता है।

Indore Couple Missing Case Twist: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस का बड़ा दावा, हत्या की मुख्य आरोपी है सोनम 

Advertisment

Indore Couple Missing Case Twist Shillong Police Big Update

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। मेघालय के DGP ने बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया है कि राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने सुपारी देकर करवाई थी।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News Ambedkar Nagar Ambedkar Nagar news UP Corruption News Ambedkar Nagar Kanungo: Lokayukta Notice
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें