Advertisment

Ambedkar News: सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर शोषण, महिलाओं का आरोप-रात में बुलाता है सचिव, DPRO कर रहे हैं जांच

Uttar Pradesh Ambedkar Nagar Govt Schemes Women Exploitation Case; यूपी के अंबेडकरनगर से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं के शोषण का मामला सामने आया है up-ambedkar-nagar-govt-schemes-women-exploitation-case sarkari scheme fraud-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
UP-Ambedkar-News

UP-Ambedkar-News

अंबेडकर से गिरजेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट

UP Govt Schemes Fraud:  यूपी के अंबेडकरनगर से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं के शोषण का मामला सामने आया है। महिलाओं का आरोप है, कि सरकारी काम कराने के लिए ग्राम सचिव रात में पंचायत भवन पर बुलाते हैं और महिलाओं का शोषण करते हैं।

Advertisment

सचिव के कारनामों से पीड़ित तीन ग्राम सभा की महिलाओं और पुरुषों ने  CDO से सचिव के कारनामों की शिकायत की है। आपको बता दें इस पूरे मामले की DPRO खुद जांच कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पूरा मामला टांडा विकास खंड से जुड़ा है। जहां टांडा विकास खंड के ग्राम सभा आलमपुर शेखपुर, पियारेपुर ,गौरा गूजर जोत अफजल, बेलहरी गांव के निवासी बड़ी संख्या में गुरुवार को विकास भवन पहुंच गए। इन ग्रामीणों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। ये सभी विकास भवन पहुंचे। ये सभी ग्रामीण सीडीओ से मिलना चाह रहे थे, लेकिन सीडीओ से जब उनकी मुलाकात नहीं हुई, तो इन लोगों ने डीपीआरओ से मुलाकात की। विकास भवन पर प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

[caption id="attachment_798223" align="alignnone" width="400"]up ambedkar sarkari scheme fraud up ambedkar sarkari scheme fraud[/caption]

Advertisment

सीडीओ के नाम लिखा लेटर

आपको बता दें सीडीओ के नाम लिखे प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने ग्राम सचिव पर कई गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव राम बलराम द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पीएम आवास आदि के नाम पर रुपया मांगा जाता है।

ग्रामीणों का यह भी आरोप है, कि ग्राम पंचायत सचिव दिन में पंचायत भवन पर मिलते नही हैं और यदि कोई भी ग्रामीण अपना कोई काम लेकर जाता है तो उससे पैसा का मांग करते हैं।

ग्राम गौरागुजर की रहने वाली नीलम ने बताया कि हमारे दस हजार रूपये लिए हैं, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं किए। न आवास दिए और न ही नकल, कहते हैं कि पैसा हाथ में मत दो कागज में लपेट कर वहीं डाल दो।

Advertisment

महिलाओं को रात में बुलाता है ग्राम पंचायत सचिव

टांडा विकास खंड के इन ग्रामीणों का आरोप है कि राम बलराम काम कराने के लिए महिलाओं को रात में बुलाता है। सरकारी लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं का शोषण करता है।

ग्राम पंचायत सचिव के कारनामों को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस मामले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला का कहना है कि मामला संज्ञान में है। डीपीआरओ खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं जो दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP के Modinagar में सभी रस्मों के बाद हुए 3 फेरे, फिर अचानक टूट गई शादी, जानें पूरा मामला ?

Advertisment

UP News Ambedkar Nagar news Women Exploitation Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें