FIR Against NHAI: अम्बेडकर नगर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की लापरवाही अब कानूनी दायरे में आ गई है। खराब रखरखाव और समय पर मरम्मत न होने के चलते लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद अब अकबरपुर पुलिस ने NHAI के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
2024 में 29 हादसे, 14 की मौत, दर्जनों घायल
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर साल 2024 में अब तक कुल 29 सड़क हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में 14 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस के मुताबिक, इन हादसों की सबसे बड़ी वजह हाईवे का खराब रखरखाव, गड्ढे और अधूरा निर्माण कार्य है।
प्रभारी निरीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा
इन लगातार हो रही दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अकबरपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि हाईवे की लापरवाह मेंटेनेंस की वजह से जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ है, और अब इसकी जवाबदेही तय की जानी जरूरी है।
Ghazipur SP Protest: सपा सांसद पर हमले के विरोध में गाजीपुर में समाजवादी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन
Ghazipur SP Protest: गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन जिला मुख्यालय के सरजू पांडे पार्क में हुआ, जहां सैकड़ों की संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता जुटे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..