Advertisment

Ambedkar Nagar News: XEN ने उपभोक्ता को जड़ा थप्पड़, 53 यूनिट के 5712 रुपये बिल पर बवाल, वीडियो वायरल

Ambedkar Nagar Electricity bill dispute: अम्बेडकरनगर में बिजली बिल की शिकायत करना उपभोक्ता को भारी पड़ गया। एक्जीक्यूटिव इंजीनियर आशीष यादव ने न सिर्फ थप्पड़ मारा, बल्कि उपभोक्ता को चैंबर में बंद कर दिया।

author-image
Bansal news
Electricity bill dispute Ambedkarnagar, XEN Ashish Yadav misconduct, Ambedkarnagar electricity office controversy, Ambedkarnagar News, UP News,

रिपोर्ट- गिरजेश प्रताप सिंह

हाइलाइट्स

  • एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने शिकायतकर्ता को जड़ा थप्पड़
  • 53 यूनिट पर ₹5712 बिल, उपभोक्ता ने की शिकायत
  • चैंबर में बंधक बना, पुलिस ने दिलाया छुटकारा
Advertisment

Ambedkar Nagar Electricity bill dispute: अम्बेडकरनगर जिले में मध्यांचल विद्युत वितरण खंड अकबरपुर कार्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (XEN) आशीष यादव की दबंगई का वीडियो सामने आया है। बिजली बिल को लेकर शिकायत करने पहुंचे एक उपभोक्ता और उसके भाई के साथ बदसलूकी, थप्पड़ और बंधक बनाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं।

53 यूनिट का आया 5712 रुपये का बिल

पीड़ित संजीव गुप्ता का कहना है कि उन्हें 53 यूनिट के लिए 5712 रुपये का बिल थमा दिया गया। बिल में गड़बड़ी की शिकायत लेकर वह अपने भाई के साथ एक्सईएन कार्यालय पहुंचे थे। बातचीत के दौरान पीड़ित के भाई ने जब बातचीत का वीडियो बनाना शुरू किया, तो एक्सईएन आशीष यादव अपना आपा खो बैठे।

एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने पीड़ित को जड़ा थप्पड़

गंभीर आरोप है कि एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने न सिर्फ पीड़ित को थप्पड़ मारा, बल्कि उसे अपने चैंबर में बंद कर बंधक बना लिया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीड़ित को समझा-बुझाकर बाहर निकाला।

Advertisment

दबंगई कैमरे में हुई कैद

पूरी घटना पीड़ित के मोबाइल कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है। वीडियो में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर की धमकी और बदसलूकी साफ तौर पर देखी जा सकती है।

मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

अपनी फरियाद लेकर संजीव गुप्ता ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील की है। उनका कहना है कि आम उपभोक्ता जब अपनी समस्या लेकर अधिकारियों के पास जाता है, तो इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

Varanasi Bribery Case: रिश्वत न मिलने पर बुजुर्ग को कागजों में मृत दिखाया, ADO-ग्राम विकास अधिकारी पर केस दर्ज 

Advertisment

UP Varanasi Samaj Kalyan Vibhag bribery case 70 year old prove dead zxc

वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां महज चंद हजार रुपये की रिश्वत न मिलने पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को कागजों में मृत दिखा दिया गया। आरोप है कि समाज कल्याण विभाग के एडीओ और तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन रोकने के लिए जानबूझकर बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News Electricity bill dispute Ambedkarnagar XEN Ashish Yadav misconduct Ambedkarnagar electricity office controversy Ambedkarnagar News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें