Advertisment

UP News: अंबेडकर नगर में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, बीआरसी कार्यालय से बच्चों का साइकिल से किताब ढोने का वीडियो वायरल

UP NEWS: अंबेडकरनगर में बेसिक शिक्षा विभाग भले ही बच्चों की पढ़ाई के लाख दावे करें लेकिन बसखारी बीआरसी कार्यालय की वायरल वीडियो दावे की पोल खोल कर रख दी है।

author-image
anurag dubey
UP News: अंबेडकर नगर में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, बीआरसी कार्यालय से बच्चों का साइकिल से किताब ढोने का वीडियो वायरल
रिपोर्ट,ग्रिजेश सिंह अंबेडकर नगर 
हाइलाइट्स 
  • वायरल वीडियो दावे की खुली पोल
  • किताबें पहुंचाने की जिम्मेदारी विभाग की
  • मासूम बच्चों से किताबें और कॉपियां ढोने का काम! 
Advertisment

UP NEWS: अंबेडकरनगर में बेसिक शिक्षा विभाग भले ही बच्चों की पढ़ाई के लाख दावे करें लेकिन बसखारी बीआरसी कार्यालय की वायरल वीडियो दावे की पोल खोल कर रख दी है। जहां स्कूलों में पढ़ाई करने आए मासूम बच्चों से किताबें और कॉपियां ढोने का काम लिया जा रहा है।

किताब पहुंचाने की जिम्मेदारी बच्चों के कंधों पर

शिक्षा खंड कार्यालय से स्कूलों में किताबें पहुंचाने की जिम्मेदारी विभाग की होती है और इसके लिए वेंडर को पैसे दिए जाते हैं l लेकिन यहां पर बीआरसी से स्कूल तक किताब पहुंचाने की जिम्मेदारी बच्चों के कंधों पर है। वायरल वीडियो में बच्चे भारी किताबों की गट्ठर उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं।.

यह भी पढ़ें: Rakt Swabhiman Rally: राणा सांगा की रैली को लेकर गढ़ी रामी में हाईवे की दुकानें बंद, हर रास्ते पर बैरियर पुलिस अलर्ट

Advertisment

किताबें पहुंचाने की जिम्मेदारी विभाग की

वही वायरल वीडियो के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी के. के. सिंह ने बताया कि बीआरसी कार्यालय कैंप में ही विद्यालय है विद्यालय के ही बच्चे हैं वह अपनी कक्षाओं में ले जा रहे हैं।

KANPUR NEWS: कानपुर केस्को में बड़े अधिकारी का फिर हुआ फर्जीवाड़ा बेनकाब, योग्यता को लेकर दिया था झूठा हलफनामा

कानपुर में केस्को के सहायक कार्यकारी अधिकारी विजय त्रिपाठी की शैक्षिक योग्यता को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले की शिकायत पर यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष कुमार गोयल के निर्देश पर गठित जांच कमेटी ने त्रिपाठी की शैक्षिक योग्यता की पड़ताल की। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
. UP News amedkar nagar
Advertisment
चैनल से जुड़ें