Advertisment

CM Yogi Ambedkar Nagar visit: सीएम योगी ने किया 1184 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, बस स्टॉप्स के नाम बदलने का एलान

CM Yogi Ambedkar Nagar visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर में ₹1184 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही किसानों को आर्थिक सहायता भेजने और दो बस स्टॉप के नाम बदलने की घोषणा की।

author-image
Shaurya Verma
UP Ambedkar Nagar CM Yogi laid foundation stone projects worth Rupees 1184 crore zxc

हाइलाइट्स

  • अंबेडकरनगर को ₹1184 करोड़ की सौगात
  • 11,690 किसान परिवारों को मिलेगा योजना लाभ
  • टांडा-अकबरपुर बस स्टॉप के नाम बदले गए
Advertisment

रिपोर्ट- गिरजेश प्रताप 

CM Yogi Ambedkar Nagar visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 16 जून को अंबेडकरनगर जिले को बड़ी सौगात देते हुए ₹1184 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता भेजने की प्रक्रिया का शुभारंभ भी किया।

किसानो को मिलेगा सीधा लाभ 

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत अंबेडकरनगर के 431 किसान परिवारों सहित प्रदेशभर के 11,690 परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। किसानों को आर्थिक सुरक्षा देने वाली इस योजना के लिए राज्य सरकार ने ₹561.86 करोड़ की धनराशि जारी की है।

क्या कहा सीएम योगी ने 

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार किसानों और आमजन के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ सांस्कृतिक पहचान को भी सशक्त किया जा रहा है।

Advertisment

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दो बस स्टॉप के नाम बदलने की भी घोषणा की।

टांडा बस स्टॉप का नाम अब स्व. जय राम वर्मा बस स्टेशन होगा।

अकबरपुर बस स्टॉप का नाम शिव बाबा धाम बस स्टेशन किया जाएगा।

UP Education Department Transfer: शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, 36 से ज्यादा DIOS और BSA अधिकारियों का तबादला

UP Employee Transfer June 2025 Secondary Basic Education zxc

उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के कुल तीन दर्जन से अधिक अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद और बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े यह तबादले संयुक्त सचिव संदीप परमार द्वारा जारी आदेश के तहत किए गए हैं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Ambedkar Nagar development projects Yogi Adityanath announcements Krishak Durghatna Kalyan Yojana Farmers welfare scheme Uttar Pradesh Bus stop renaming in Ambedkar Nagar 1184 crore development scheme UP CM Yogi Ambedkarnagar visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें