Advertisment

Ambedkar Jayanti: लखनऊ में 'जय भीम पदयात्रा' का आयोजन, युवाओं ने दिखाई भागीदारी, उच्च शिक्षा मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Ambedkar Jayanti:  रविवार को राजधानी लखनऊ में 'जय भीम पदयात्रा' का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

author-image
anurag dubey
Ambedkar Jayanti: लखनऊ में 'जय भीम पदयात्रा' का आयोजन, युवाओं ने दिखाई भागीदारी, उच्च शिक्षा मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
हाइलाइट्स 
  • लखनऊ में 'जय भीम पदयात्रा' का आयोजन
  • "डॉ. अंबेडकर ने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का सबसे बड़ा हथियार बताया
  • बेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा
Advertisment

Ambedkar Jayanti:  रविवार को राजधानी लखनऊ में 'जय भीम पदयात्रा' का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मरीन ड्राइव चौराहे से हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा का शुभारंभ किया। यह पदयात्रा अंबेडकर स्मृति स्थल पर समाप्त हुई, जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और संविधान के मूल्यों को याद किया गया।

पदयात्रा का उद्देश्य

डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना। युवाओं को संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूक करना और सामाजिक समरसता और एकता को बढ़ावा देना है। 

शिक्षित बनो, संगठित रहो  उच्च शिक्षा मंत्री 

मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि "डॉ. अंबेडकर ने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का सबसे बड़ा हथियार बताया था। आज का युवा उनके विचारों को आत्मसात करके समाज में बदलाव ला सकता है।" उन्होंने युवाओं से "शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो" के संदेश को अपनाने का आह्वान किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Land Circle Rate: लखनऊ, बनारस, कानपुर, गोरखपुर समेत कई जिलों में बढ़े जमीनों के दाम,किसानों को मिलेगा बेहतर लाभ

पीएम मोदी के नेतृत्व में जन-जागरण अभियान

मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में 'जय भीम पदयात्रा' जैसे आयोजनों के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। यह पदयात्रा केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एक जन-जागरण अभियान है, जो युवाओं को सामाजिक समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए प्रेरित करती है।

UP Basic Teacher Transfer: यूपी में बढ़ाई गई बेसिक शिक्षकों के तबादले की आवेदन तिथि, अंतिम तिथि 20 अप्रैल तक

Advertisment

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के आपसी तबादले (Intra-District & Inter-District Transfer) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल से बढ़ाकर 20 अप्रैल 2025 कर दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा यह निर्णय शिक्षकों की तकनीकी दिक्कतों और डाटा सुधार की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब तक 30,000 से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किया है। पढ़ने क लिए क्लिक करें

Uttar Pradesh Latest news Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi UP Weather news UP news in hindi UP News Hindi up news live up news live today in hindi live breaking news up up today news up news live today live up news live today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें