Advertisment

AMU: प्रो. नईमा खातून एएमयू की पहली महिला कुलपति बनी रहेंगी, हाईकोर्ट ने नियुक्ति को ठहराया वैध, सभी याचिकाएं खारिज

AMU Vice Chancellor Prof Naima Khatoon: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति प्रो. नईमा खातून की नियुक्ति को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वैध ठहराया। न्यायालय ने सभी आपत्तियों को खारिज करते हुए चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और नियमों के अनुरूप माना।

author-image
Bansal news
UP Allahabad High Court Appointed AMU Vice chancellor prof naima Khatoon valid

हाइलाइट्स

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रो. नईमा खातून की नियुक्ति को ठहराया वैध।
  • कोर्ट ने चयन प्रक्रिया को नियमों के अनुरूप और निष्पक्ष माना।
  • नईमा खातून AMU की पहली महिला कुलपति बनी रहेंगी।
Advertisment

AMU: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून की नियुक्ति को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पूरी तरह वैध करार देते हुए, उनके खिलाफ दाखिल सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं।

न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्र और न्यायमूर्ति डोनाडी रमेश की खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि प्रो. खातून की नियुक्ति की संपूर्ण प्रक्रिया एएमयू अधिनियम, विनियमों और प्रावधानों के अनुरूप हुई है।

अदालत ने इस बात पर भी गौर किया कि प्रो. खातून के पति प्रो. मोहम्मद गुलरेज़ ने कार्यवाहक कुलपति के रूप में कुछ बैठकों की अध्यक्षता की थी, लेकिन यह केवल औपचारिक भूमिका में था और इससे चयन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

Advertisment

न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया कि अंतिम निर्णय भारत के राष्ट्रपति द्वारा, जो विश्वविद्यालय के विज़िटर होते हैं, विवेकाधिकार के तहत लिया गया। अदालत ने कहा कि इस निर्णय में पक्षपात का कोई प्रमाण नहीं है।

खंडपीठ ने यह भी कहा कि प्रो. नईमा खातून की शैक्षणिक योग्यता और प्रशासनिक अनुभव निर्विवाद हैं और उनके चयन को चुनौती देने का कोई आधार नहीं बनता।

प्रो. नईमा खातून का विशवास

प्रो. नईमा खातून ने निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुझे हमेशा भारत की न्यायपालिका की स्वतंत्रता, गरिमा और निष्पक्षता पर पूरा विश्वास रहा है। यह निर्णय केवल मेरे व्यक्तिगत स्तर पर न्याय नहीं है, बल्कि हमारे उच्च शिक्षा संस्थानों की संस्थागत प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक मूल्यों की पुष्टि भी है। मैं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सेवा पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और समावेशी शैक्षणिक उत्कृष्टता के संकल्प के साथ करती रहूंगी। यह निर्णय हम सभी के लिए प्रेरणा बने और विश्वविद्यालय की ज्ञान, न्याय और प्रगति की विरासत को आगे बढ़ाने में मदद करे।"

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

UP Heatwave Alert: यूपी में आंधी-बारिश से किसान को नुकसान, हीटवेव को लेकर सीएम योगी ने जारी की ये गाइडलाइन…

UP Lucknow CM Yogi instructions heatwave guidelines news zxc

उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने प्रदेशवासियों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। इन आपदाओं ने खासकर किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिनकी रबी फसल बर्बाद हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात की गंभीरता को देखते... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

Aligarh Hindi Samachar aligarh news in hindi Latest Aligarh News in Hindi Aligarh Muslim University Amu vice chancellor prof naima khatoon allahabad high court decision amu news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें