Advertisment

ADA Plots E-auction News: अलीगढ़ में प्राइम लोकेशन पर सस्ते प्लॉट्स खरीदने का सुनहरा अवसर, जानें आवेदन प्रक्रिया

Uttar Pradesh Aligarh Transport Nagar Plot Auction; अलीगढ़ ट्रांसपोर्ट नगर में प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका है। ADA द्वारा 113 भूखंडों की ई-नीलामी 9 जुलाई को होगी।

author-image
Shaurya Verma
UP Aligarh Transport Nagar Plot Auction Process Details ADA zxc

हाइलाइट्स

  • अलीगढ़ ट्रांसपोर्ट नगर में 113 प्लॉट की नीलामी
  • आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई, नीलामी 9 को
  • प्राइम लोकेशन पर निवेश का सुनहरा मौका
Advertisment

ADA Plots E-auction News: अलीगढ़ में रहने और व्यापार करने के इच्छुक लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (ADA) ने खैर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में 113 भूखंडों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह नीलामी प्रक्रिया 9 जुलाई को होगी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई रखी गई है। इच्छुक लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं।

ADA की महत्वाकांक्षी योजना

ट्रांसपोर्ट नगर ADA की एक प्रमुख योजना है, जिसे अलीगढ़ के प्राइम लोकेशन पर लगभग 85 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। यहां कुल 1,900 प्लॉट बनाने की योजना है, जहां पर बैंक, शोरूम, अस्पताल, होटल और अन्य कॉमर्शियल यूनिट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलप किया जा रहा है। अब तक इस योजना के पहले चरण में 1,420 प्लॉट लॉटरी से और 178 प्लॉट ई-नीलामी से दिए जा चुके हैं। अब बचे हुए प्लॉट्स की नीलामी भी ई-ऑक्शन के जरिए की जाएगी।

लोकेशन और सुविधाएं

ADA OSD अतुल आनंद और विशेष कार्य अधिकारी शाल्वी अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह परियोजना NH-91 के जंक्शन और राज्य मार्ग 22A के पास स्थित है। यह क्षेत्र राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, डिफेंस कॉरिडोर और जेवर एयरपोर्ट से निकटता के कारण निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक है। साथ ही मुख्य बस अड्डे से इसकी दूरी मात्र 10 किमी है।

Advertisment

यह क्षेत्र पूरी तरह से आधुनिक प्लानिंग के अनुसार बनाया जा रहा है, जिसमें बाउंड्री वॉल, प्रदूषण रहित वातावरण, हरियाली, जल संचयन प्रणाली और ट्रकों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था शामिल है। ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण कार्य लगभग 60 से 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है, जबकि शेष कार्य अगले तीन महीनों में पूरा कर रेडी टू मूव स्थिति में आ जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

ई-नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति ADA की वेबसाइट www.adaaligarh.inपर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या ADA कार्यालय और HDFC बैंक की चयनित शाखाओं से फॉर्म प्राप्त कर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। आवेदन के लिए ₹500 का रजिस्ट्रेशन शुल्क और कुल प्लॉट मूल्य का 10% ईएमडी जमा करना अनिवार्य है। सफल आवंटन के बाद 25% राशि अग्रिम जमा करनी होगी और शेष 75% राशि एकमुश्त या किस्तों में एक माह के भीतर जमा की जा सकती है। एकमुश्त भुगतान करने पर 1% की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

113 प्लॉट्स में से 16 भूखंड कमर्शियल और 97 डेजिग्नेटिड हैं। ADA ने बताया कि पार्किंग और ग्रीन ज़ोन के लिए लगभग 15 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है।

Advertisment

निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

ADA अधिकारियों का कहना है कि यह नीलामी उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर है जो प्राइम लोकेशन पर व्यवसायिक या अन्य कार्यों के लिए प्लॉट लेना चाहते हैं। पारदर्शी ई-नीलामी प्रणाली से न केवल निवेशकों का विश्वास बढ़ा है, बल्कि ADA को भी राजस्व में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Kanpur BJP MLC vs IPS viral news: ग्रीनपार्क स्टेडियम में BJP MLC और ADCP के बीच तीखी बहस, बोले- ‘क्या डील हुई बताइए…’  

Advertisment

_UP Kanpur BJP MLC vs Ips viral video operation sindoor cricket cup greenpark stadum zxc

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहे ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान उस वक्त तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब बीजेपी के एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद की शुरुआत तब हुई जब एमएलसी के एक सुरक्षाकर्मी को हथियार के साथ स्टेडियम में प्रवेश करने से रोका गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Aligarh development authority ADA Plots E-auction News: OPPORTUNITY TO BUY PLOTS IN ALIGARH अलीगढ़म में प्लाट्स बिकाऊ ALIGARH TRANSPORT NAGAR ADA STARTED E-AUCTION PROCESS FOR PLOTS IN ALIGARH TRANSPORT NAGAR Ada plots e-auction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें